Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर हुई बाघ की मौत,जनवरी 2021 के बाद से हुई अब तक 18 बाघों की मौत।


बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में फिर हुई बाघ की मौत,चार से पांच दिन पुराना शव होने का अंदेशा,आपसी लड़ाई में बाघ की मौत होने का प्रबंधन ने किया दावा,जनवरी 2021 के बाद से अब तक हो चुकी है 18 बाघों की मौत,सवालों के घेरे में प्रबंधन। 


उमरिया।बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में शुक्रवार को फिर एक बाघ की मौत हो गई है घटना टाइगर रिसर्व के खैतौली कोर परिक्षेत्र अंतर्गत  महामन बीट के कक्ष क्रमांक पीएफ 239 की है जहां पार्क के गश्ती दल ने बाघ का क्षत-विक्षत अवस्था मे शव देखा और प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी,मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट और वन्य जीव चिकित्सको के साथ प्रबंधन के उच्च अधिकारी पंहुचे और घटना के कारणों की जांच शुरू की गई प्रबंधन ने बताया है कि मृत बाघ का शव दो से तीन दिन पुराना है और प्रारंभिक जांच में किसी अन्य बाघ से आपसी लड़ाई में इसकी मौत होने की संभावना है,बता दें बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में जनवरी 2021 के बाद से बाघों की यह 18 वीं मौत है जिसको लेकर प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ