Ticker

6/recent/ticker-posts

दिग्गजों के राजनीतिक भविष्य की दशा-दिशा तय करेगा नगरपालिका का चुनाव परिणाम,14 घंटे बाद साफ हो जाएगी तस्वीर।


उमरिया।नगरपालिका उमरिया के 24 वार्डों में पार्षद चयन के लिए छह जुलाई को मतदान किया गया था ,17 जुलाई को शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में प्रातः 09 बजे से मतगणना का कार्य किया जाएगा,24 वार्डों की मतगणना के लिए सभी आबश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं दो राउंड में मतगणना का कार्य किया जाएगा पहले राउंड में 01 से 12 वार्डों की मतगणना एवं दूसरे राउंड में 13 से 24 वार्ड की मतगणना की जाएगी,और लगभग एक से डेढ़ घंटे की गणना के बाद नतीजे सामने आ जाएंगे। 

दांव पर दिग्गजों का भविष्य


वैसे तो जिले में उमरिया नगरपालिका के अलावा नगरपरिषद चंदिया एवं नौरोजाबाद के वार्ड पार्षदों के लिए भी 17 जुलाई को मतगणना का कार्य किया जाएगा लेकिन जिला मुख्यालय की नगरपालिका के नतीजों में जिले के कई नेताओं का भविष्य दांव पर लगा हुआ है,राजनीतिक पार्टियों से लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी नगरपालिका का चुनाव अपने पक्ष में करने के लिए कोई भी बिसात बिछाने में कोर कसर नही छोड़ी है लेकिन अन्तिम फैसला तो जनता के ही हाथों में है जिसकी गणना रविवार को होनी है और रविवार की सुबह 11 बजे तक ईव्हीएम में कैद नतीजे सबके सामने होंगे।

प्रत्याशियों की धड़कने तेज,नतीजों का बेसब्री से इंतजार

उमरिया नगरपालिका के 24 वार्डों के लिए बतौर प्रत्याशी 87 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है,प्रत्याशियों के लिए जनता ने अपनी इच्छा पर मोहर लगा दी है जो 17 जुलाई को सामने होगा लेकिन इस बीच जीत-हार का समीकरण बिछाए प्रत्याशी बेसब्री से चुनाव परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।

भाजपा-कांग्रेस आमने सामने

नगर पालिक उमरिया के चुनाव में पहली बार आम आदमी पार्टी और सपाक्स पार्टी ने इंट्री मारी है बहुजन पूर्व से ही चुनाव मैदान में कूदती रही है और नगर पालिक के दो वार्डो में तो अच्छा खासा वर्चस्व भी रहा है लेकिन पूरे नगरपालिका के चुनावों में मुख्य लड़ाई भाजपा और कांग्रेस पार्टी के बीच ही है कुछ वार्डों में बसपा और निर्दलीय उम्मीदवार पार्टियों का समीकरण बिगाड़ रहे हैं ये ज्यादा प्रभावी नही हैं ज्यादातर वार्डों में भाजपा कांग्रेस आमने सामने है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ