उमरिया में जल सरंक्षण को लेकर किये जा रहे प्रयास प्रदेश में सबसे बेहतर,जिले में जल सरंक्षण की गतिविधियों का निरीक्षण करने आये केंद्रीय गृह मंत्रालय के संचालक ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी,ग्रामीणों में जागरूकता आने से संभव हुए सरकारी प्रयास।
जन सहभागिता का रेखांकन जरूरी।
संचालक योगेश मोहन दीक्षित ने बताया है कि जिन स्थलों जलाशयों का उन्होंने निरीक्षण किया वहां ग्रामीणों से संवाद भी हुआ और यह बात सामने आई है कि ग्रामीणों ने इस कार्य मे बखूबी सहभागिता निभाई है जिससे जल सरंक्षण को लेकर किये जा रहे सरकारी प्रयास सार्थक साबित हुए हैं इसलिए आवश्यक है जब भी इन कार्यों का प्रसारण और प्रकाशन किया जाए तो जनसहभागिता का प्रमुखता से रेखांकन किया जाए ताकि अन्य लोग भी जल सरंक्षण को लेकर जागरूक हों और इस अभियान से जुड़ सकें।निरीक्षण के दौरान कई ग्रामीणों ने जल सरंक्षण को लेकर स्वयं के द्वारा आजमाए हुए प्रयासों का भी जिक्र किया है और प्रशासन को सुझाव दिया है जिस पर प्रशासन ने भी अपनी सहमति व्यक्त की है गृह मंत्रालय की टीम ने जिले जनपद करकेली के बिरहुलिया,बहेरहा एवं मानपुर जनपद के डोंडका गांव में बने अमृत सरोवर एवं अन्य जल सरंचनाओं का निरीक्षण किया है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ