Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले में 50 प्रतिशत मतदाता परिचय पत्र को आधार कार्ड से जोड़ा गया

 

उमरिया .भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देषन में मतदाता परिचय पत्र को आधार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। जिलें में अब तक 50 प्रतिशत मतदाताओं के आधार कार्ड मतदाता परिचय पत्र से लिंक किए जा चुके है। 

 अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने बताया कि जिले में कुल मतदाताओ की संख्या चार लाख 61 हजार 512 है जिसमें से 2 लाख 32 हजार 115 मतदाताओं ने इपिक को आधार से लिंक करा लिया है। आपने जिले के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदाता इपिक का आधार नंबर दर्ज कर लिंक करानें में सहयोग करें। इसके लिए ग्राम वार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। इसके अतिरिक्त गरूड़ा एप्प के माध्यम से भी मतदाता अपने इपिक को आधार से लिंक कर सकते है।

(अन्जनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ