Ticker

6/recent/ticker-posts

सावित्री के समर्थन में आदिवासी संगठन,आंदोलन की चेतवानी।


उमरिया में जिला पंचायत सदस्य सावित्री सिंह के ऊपर एफआईआर दर्ज होने के विरोध में आदिवासी संगठनों ने की संयुक्त सभा,विश्वादिवासी दिवस के मौके पर विरोध प्रदर्शन के  लिए 15 हजार आदिवासियों के शामिल होने का दावा,जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में प्रत्याशी रही सावित्री सिंह और कलेक्टर के बीच हुई थी झूमाझटकी जिसके बाद कलेक्टर ने दर्ज कराई थी एफआईआर। 

उमरिया जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 04 से नव निर्वाचित सदस्य सावित्री सिंह के ऊपर कलेक्टर द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के विरोद्ध में सोनवार को दोपहर बाद जिला मुख्यालय उमरिया स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर चौराहे में जिले में सक्रिय विभिन्न आदिवासी संगठनों में संयुक्त बैठक की और यह बताया कि कलेक्टर उमरिया के द्वारा सावित्री सिंह को जीता चुनाव हराया गया और उन पर एफआईआर भी  दर्ज करा दी गई है आदिवासी संगठनों के मुताबिक इसन घटना के विरोध में विश्व आदिवासी दिवस 09 अगस्त के मौके पर आदिवासी समाज बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगा जिसमे 15 हजार आदिवासी हिस्सा लेंगे, इस दौरान आदिवासी कार्यकर्ता आधार सिंह,वासुदेव उंटिया,केशव वर्मा,रमेश सिंह सहित अन्य आदिवासी कार्यकर्ता मौजूद रहे।बता दें जिला पंचायत उमरिया के अध्यक्ष चुनाव में जिला पंचायत सदस्य एवं अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सावित्री सिंह और कलेक्टर उमरिया के बीच टाई वोटिंग को लेकर झूमाझटकी और तीखी नोकझोंक हुई थी जिसके बाद दूसरे दिन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कोतवाली थाना में जाकर सावित्री सिंह कें उपर एफआईआर दर्ज कराई थी वहीं सावित्री सिंह ने भी कलेक्टर उमरिया के ऊपर जानबूझकर चुनाव हराने हाथ पकड़कर घसीटने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी,जनजातीय कार्यकर्ता बाला सिंह टेकाम ने बताया है कि जिला पंचायत सदस्य सावित्री सिंह के साथ दुर्व्यवहार की खबर से आदिवासी समाज आक्रोश में है और घटनाक्रम को लेकर सम्पूर्ण आदिवासी समाज बड़े आंदोलन विरोध प्रदर्शन की तैयारी में जुटा हुआ है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ