इस तारतम्य में कलेक्टर के युवओं की टोली द्वारा पेट्रोल पंप पर स्थापित तिरंगा विक्रय केन्द्र पहुँचकर तिरंगा की आन बान शान से फहराने के लिए शाशन द्वारा निर्धारित 30 रुपये की दर से क्रय किया गया साथ ही पेट्रोल पंप पे आने वाले सभी ग्राहकों को हर घर तिरंगा अभियान से अवगत करा कर इसे घर घर फहराने की अपील की गई।कलेक्टर के युवाओं ने बताया कि तिरंगे की खपत एवं विक्रय में सहूलियत को देखते हुए पेट्रोल पंप,एवं गैस एजेंसी में कलेक्टर द्वारा स्थापित किये गए तिरंगा विक्रय केंद्र की अनोखी पहल अत्यंत सराहनीय है,जिसकी चहुओर सराहना की जा रही है।ये पहल निश्चित रूप से हर देशवाशियो के अंदर जुनून,देशभक्ति की भावना को जागृत करेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए तिरंगे के प्रति सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करेगा।कलेक्टर के युवओं की जन जागृत की पहल से सभी के अंदर तिरंगे अभियान को लेकर अत्यंत उत्साह है।सभी कोई तिरंगे के रंग में रंगने एवं हर घर तिरंगा फहराकर तिरंगामयी होने को पूर्ण तैयार है।निश्चित रूप से अभियान हमारे राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारे देश के वीर यौद्धा जो देश के प्रति अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिए उनके साथ हमारे जुड़ाव को और ज्यादा तिरंगे के रंग समान गहरा करेगा। देश के प्रति अपने अंदर राष्ट्रभक्ति की ज्वाला प्रज्वलित कर आजादी का जश्न मनाते हुए तिरंगा को आन बान शान के साथ फहराए एवं दूसरों को प्रेरित करे।अभियान को अंतिम घर तक तिरंगा फहराने में योगेश खंडेलवाल,अजय गुप्ता,मनोज नापित,शोभित केशरवानी,रितिक गुप्ता,सुमित केशरवानी,सोनू रजक,ज्योत्सना,दिव्यांशी,शिवानी,शिल्पा,पेट्रोल पंप के संस्थापक दीपक कुमार गुप्ता,सेल्स मैन संजू रजक,रामसजीवन चतुर्वेदी,दादूलाल यादव,शुभम शर्मा,की अहम भूमिका है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ