बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में कार्यरत समस्त रेंजरों ने विदिशा और गुना में वन अधिकारियों के ऊपर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजे जाने के विरोध शस्त्र जमाकर उपसंचालक को सौंपा ज्ञापन,वन विभाग के अफसरों को सशस्त्र बल घोषित करने की मांग।
उमरिया।मध्यप्रदेश के विदिशा एवं गुना जिले में वन विभाग द्वारा तश्करी के दौरान माफियाओं से मुठभेड़ में शस्त्र का प्रयोग किये जाने पर वन अधिकारियों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया इस मामले में मध्यप्रदेश रेंजर एसोसिएशन के आह्वान पर बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में कार्यरत समस्त रेंजरों ने मंगलवार को उपसंचालक को ज्ञापन सौंपा है इस दौरान वन विभाग द्वारा सुरक्षा के लिहाज से रेंजरों एवं वन अधिकारियों को प्रदान की गई बंदूक रिवाल्वर भी कार्यालय में जमा करा दी है।
बंदूक तो थमा दी लेकिन नही दिए अधिकार।
परिक्षेत्राधिकारी वीरेंद्र ज्योतिषी ने बताया है कि वन विभाग द्वारा जंगलों में गश्ती के दौरान सुरक्षा के लिहाज से रिवाल्वर प्रदान की गई थी लेकिन मध्यप्रदेश शासन द्वारा वन अधिकारियों को आज दिनांक तक सीआरपीसी 1973 धारा 45 के तहत सशस्त्र बल घोषित नही किया गया है जिस वजह से पुलिस वन विभाग के मामलों में उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कर रही है वन अधिकारियों ने शासन से स्वयं को सशस्त्र बल घोषित करने की मांग की है।
(ब्युरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ