उमरिया ।साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति मेें अपनी समस्या लेकर आने वाले आवेदकों की जनसुनवाई की तथा संबंधित अधिकारियों के माध्यम से निराकरण भी करवाया।
ग्राम घुनघुटी से आए रामदास बैगा ने गांव के कुछ लोगो के द्वारा खड़ी फसल खराब करवा देने, ग्राम भुण्डी से आए केशलाल गड़ारी ने आवागमन का रास्ता दिलानें, रमपुरी से आए श्यामू लाल कोल ने अपनी भूमि का हक हिस्सा दिलाने, कछियाटोला से आए राजेंद्र बैगा ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ दिलाने हेतु रोजगार सहायक द्वारा राशि की मांग करनें तथा रचना तिवारी जो पूर्व में अतिथि शिक्षक वर्ग की थी , ने पुनः पूर्व अनुभव का लाभ देते हुए अतिथि शिक्षक पद पर प्राचार्य द्वारा नही रखनें की शिकायत दर्ज कराई। जनसुनवाई में जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार, तहसीलदार नजूल चंद्रशेखर मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ