Ticker

6/recent/ticker-posts

आन बान और देश की शान का प्रतीक है तिरंगा झंडा


 


उमरिया - तिरंगा झंडा देश की आन, बान और शान का प्रतीक है। तिरंगा झंडा जाति, धर्म, सम्प्रदाय, क्षेत्र वाद से हटकर पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य करता है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी द्वारा देश को एक सूत्र में पिरोने तथा देश के हर नागरिक में हम भारतीय है , का गौरवमयी भाव बनाएं रखने हेतु आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में हर घर तिरंगा अभियान संचालित करनें का निर्णय लिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में संपन्न हर घर तिरंगा अभियान को जनांदोलन बनाने हेतु संपन्न बैठक में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक घर घर तिरंगा कार्यक्रम में प्रत्येक जिला वासी से शामिल होने की जिला प्रशासन, राजनीतिक दलों, धर्म गुरुओं, जन प्रतिनिधियों तथा पत्रकारों ने जिला वासियों से अपील की है। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, समस्त नगर पालिका अधिकारी, सीईओ जनपद पंचायत, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, इंडियन नेशनल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अध्यक्ष , बहुजन समाज पार्टी से केशव वर्मा तथा आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि , शंभूलाल खट्टर, रतन खण्डेलवाल, हिंदू, मुस्लिम, सिख, जैन आदि धर्मो के धर्म गुरू एवं प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, व्यापारी संगठन तथा पत्रकार एवं शासकीय सेवक उपस्थित रहे। 

पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय मिशन है । हमारा तिरंगा हमारा घर, की सोच के साथ हम सबकांे भारतीय नागरिक होने के गर्व होना चाहिए तथा 13 से 15 अगस्त तक अपने घर में तिरंगा फहराने के साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि तिरंगा राष्ट्रीय भावना को प्रबल बनाता है तथा देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करता है। यह आजादी के सम्मान तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान का प्रतीक है। हम सबकों तिरंगें का सम्मान करना चाहिए । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, इंडियन नेशनल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अध्यक्ष , बहुजन समाज पार्टी से केशव वर्मा तथा आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि, धर्म गुरूओ ने जाति, धर्म, सम्प्रदाय , क्षेत्रवाद तथा राजनैतिक मतभेदो से दूर रहते हुए राष्ट्र हित में देश के सम्मान के प्रतीक तिरंगा झण्डे के सम्मान की रक्षा करते हुए महा अभियान में शामिल होना चाहिए।  बैठक में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिव शंकर शर्मा , ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला समन्वयक प्रमोद शुक्ला , स्वयं सेवी संस्था पैगाम फाउण्डेशन से योगेश खण्डेलवाल उपस्थित रहे।

(अन्जनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ