Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम धनवाहि में नाले में बहा मासूम,आपदा प्रबंधन का रेस्क्यू कार्य जारी।


उमारिया जिले के ग्राम धनवाहि में तेज बारिश से उफनाये नाले में मछली मारने गया 12 वर्षीय मासूम बहा अभी तक नही मिला,राज्य आपदा प्रबंधन की टीम कर रही तलाश,चार युवक गए थे मछली मारने,कलेक्टर-एसपी ने मौके का किया मुआयना।


उमारिया जिले में बीते 24 घंटे से हो रही तेज बारिश का कहर सामने आ रहा है ग्राम धनवाहि के नरसरहा नाले में मछली मारने गए चार बालकों में से एक 12 वर्षीय मासूम साहिल पिता ज्ञान सिंह तेज धार में बह गया जिसकी जानकारी के बाद परिजन एवं ग्रामीण मौके पर पंहुचे साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन घंटों मशक्कत के बाद भी बालक का पता नही चला है कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने मौके का निरीक्षण किया रात आठ बजे तक आपदा प्रबंधन की टीम को सफलता नही मिली है वहीं मासूम बालक के परिजनों का रुओ-रोकर बुरा हाल है। के समीप स्थित ग्राम धनवाहि के नरसरहा नाले में शनिवार को दोपहर बाद तकरीबन ढाई बजे मछली मारने गए चार बालकों में से एक 12 वर्षीय मासूम साहिल पिता ज्ञान सिंह तेज धार में बह गया जिसकी जानकारी के बाद परिजन एवं ग्रामीण मौके पर पंहुचे और प्रशासन को घटना की सूचना दी गई जिसके बाद आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पंहुची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन छह घंटे की मशक्कत के बाद भी बालक का पता नही चला सका है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने मौके का निरीक्षण किया रात आठ बजे तक आपदा प्रबंधन की टीम को सफलता नही मिली है वहीं मासूम बालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ