Ticker

6/recent/ticker-posts

तेज बारिश से बहाव में पुलिस आरक्षक सहित बही दो जिंदगियां,तलाश जारी।

आरक्षक के डैम में कूदने का दृश्य जिसके बाद वह तेज बहाव में लापता हो गया।

उमारिया। जिले के करहिया गांव स्थित महानदी डैम में नहाने गया पुलिस का जवान डूबा,राज्य आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर तेज बहाव के कारण रेस्क्यू में उत्पन्न हो रही बाधा,पुलिस लाइन उमारिया में पदस्थ है आरक्षक प्रीतम लोधी,जिले में तेज बहाव में डूबने की दूसरी घटना।पहली घटना ग्राम धनवाहि की है जहां 12 वर्षीय मासूम गांव के समीप ही नाले में मछली पकड़ने गया था और तेज बहाव में डूब कर बह गया है यहां भी आपदा प्रबंधन की टीम को सफलता नही मिली है। 


उमारिया।जिले के बीते 36 घंटे हो रही मूसलाधार बारिश होने से तेज बहाव में डूबने की दूसरी घटना सामने आई है जहां करहिया गांव स्थित महानदी डैम में नहाने गया पुलिस का जवान प्रीतम लोधी उम्र 25 वर्ष डूब गया है लगातार बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से मौके पर मौजुड़ राज्य आपदा प्रबंधन की टीम भी रेस्क्यू नही कर पा रही है आरक्षक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ था और किस वजह से गांव पंहुचा यह पता नही चल पा रहा है,राज्य आपदा प्रबंधन की टीम बारिश कम होने का इंतजार कर रही है,बता दें जिले में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसमे तेज बहाव की चपेट अब तक दो जिंदगियां आ चुकी है दूसरी घटना जिला मुख्यालय से लगे ग्राम धनवाही में हुई है जहां 12 वर्षीय मासुम गांव के समीप से ही गुजरने वाले नारसरहा नाले में मछली मारने के दौरान बह गया है यहां भी रेस्क्यू ऑपरेशन को अभी तक सफलता नही मिली है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ