ग्राम सभा में शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्धता तथा नल-जल योजना के रख-रखाव की व्यवस्था संबंधी चर्चा, स्कूलों एवं ऑगनबाडी केन्द्रों पर सुरक्षित जल के उपयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा, सहयोगिनी मातृ समितियों को विभाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों पर चर्चा, . अडॉप्ट एन आंगनवाडी कार्यक्रम पर चर्चा। एकीकृत बाल संरक्षण योजना पर चर्चा, हर घर जल कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर चर्चा, हर घर झण्डा कार्यक्रम पर चर्चा, अमृत सरोवर संरचना के रख-रखाव एवं उपयोग पर चर्चा, ग्राम गौरव दिवस कार्यक्रम पर चर्चा, बाल हितैषी एवं महिला सशक्तिकरण विजन पर चर्चा, ग्राम की महिलाओं एवं किशोरियों में रक्त की जांच द्वारा एनीमिया का आंकलन पर चर्चा, बेटी बचाओ, बेटी पढाओं योजना पर चर्चा, . शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में चर्चा, 15वां वित्त आयोग की कार्ययोजना एवं रणनीति पर चर्चा, राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार योजना पर चर्चा, ग्राम सभा में सतत् विकास के लक्ष्यों एवं जीपीडीपी एकीकरण के माध्यम से प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण, समूह चर्चा, समूह कार्य आदि के माध्यम से मौलिक जानकारी प्रदान कर ग्रामीण समुदाय में एसडीजी के लक्ष्यपूर्ति के बारे में जनजागरूकता लाने के लिए प्रयास किया गया। इसी तरह ग्राम सभा में सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीयकारण एवं स्थानीय स्तर पर पंचायत राज संस्थाओं के माध्यम से प्राप्त किये जाने की कार्यवाही हेतु निम्न उल्लेखित 09 थिमेटिक विषयों गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत पंचायत, स्वस्थ पंचायत, बाल हितैषी पंचायत, जल संतृप्त पंचायत , स्वच्छ और हरित पंचायत, पंचायत में आत्म निर्भरता बुनियादी ढांचा, सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत , सुशासन वाली पंचायत और, महिला हितैषी पंचायत पर ग्राम सभा में रणनीति तैयार करना, 14 अप्रैल 2022 को आयोजित ग्राम सभा में सतत् विकास लक्ष्यों हेतु लिये गये संकल्प अनुरूप थिमेटिक विषयों पर कार्ययोजना तैयार करने पर चर्चा की गई। नवगठित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत स्तर पर जैवविविधता प्रबंधन समिति का पुनर्गठन एवं सक्रियकरण , वृक्षारोपण एवं वर्षा के जल को रोकने की कार्ययोजना बनाना , भूमि को बंजर होने से रोकने की आवश्यकता एवं रणनीति पर चर्चा सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ