Ticker

6/recent/ticker-posts

जन्माष्टमी में बाँधवगढ़ किले में नही होंगे बाँधवाधीश के दर्शन,ग्राम ताला में आयोजित होगा मेला,पार्क प्रबंधन मुनादी कर दे रहा जानकारी।


बाँधवगढ के किले पर स्थित भगवान बाँधवाधीश के मंदिर में जन्माष्टमी के दिन मेले पर प्रशासन की रोक ग्राम ताला में आयोजित होगा मेला ,पार्क प्रबंधन मुनादी कर गांवों के ग्रामीणों को दे रहा जानकारी,जंगली हाथियों के उत्पात के कारण लिया गया निर्णय।


उमारिया।जिले के विश्वविख्यात बाँधवगढ टाइगर रिसर्व के किले पर स्थित भगवान बाँधवाधीश के मंदिर में परंपरागत रूप से कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर लगने वाले मेले पर पार्क प्रबंधन ने रोक लगा दी है टाइगर रिसर्व के जंगलों में बीते चार वर्षों से जंगली हाथियों ने अपना रहवास बना लिया है और लगातार उत्पात मचा रहे हैं,बाँधवगढ मेला आयोजित होने वाले स्थलों सिद्ध बाबा, शेषशैया, बाँधवाधीश मंदिर जाने के मार्ग एवं किला क्षेत्र जंगली हाथियों का लगातार मूवमेंट बना हुआ है बुधवार को जंगली हाथियों ने ताला हाथी कैम्प को क्षतिग्रस्त कर दिया है पार्क प्रबंधन जंगली हाथियों से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर किले में स्थित बाँधवाधीश मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले मेले में रोक लगाई है साथ ही प्रबंधन मुनादी के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में लगातार लोगों को मेले के आयोजन के संबंध में जानकारी दे रहा है । 

ग्राम ताला में आयोजित होगा मेला। 

बाँधवगढ किले पर स्थित भगवान बाँधवाधीश के मंदिर एवं आसपास के परिसर में सदियों से मेले का आयोजन होता है मेले की शुरुआत को लेकर भी कोई आधिकारिक रिकार्ड मौजूद नही है बाँधवगढ में जंगली हाथियों द्वारा रहवास बना लेने की वजह से इस बार जन्माष्टमी मेले में खलल हो सकता है और दुर्घटना की भी आशंका है जिसके कारण जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों ने किले पर मेला आयोजन आवागमन पर रोक लगाई है और ग्राम ताला में श्रद्धालुओं के लिए मेले का आयोजन किया जाएगा। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ