Ticker

6/recent/ticker-posts

खतरनाक मंजर-जान की बाजी लगाकर स्कूल जाने को मजबूर छात्र।


उमारिया में स्कूली छात्रों द्वारा उफनाई नदी पार कर विद्यालय जाने का ख़तरनाक मंजर आया सामने,जिले के सर्सवाहि स्कूल पंहुचने के लिए आधा दर्जन गांवों के छात्रों को करना पड़ता है जान हथेली में रखकर सफर, 


बड़ी खबर उमारिया जिले से है जहां जान की बाजी लगाकर स्कूली छात्र विद्यालय पंहुचते हैं यह दृश्य उमारिया जिले के ग्राम सर्सवाहि स्थित शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक।विद्यालय के छात्रों का है जहां स्कूली ड्रेस पहने हुए ये छात्र अपना भविष्य गढ़ने जान की बाजी लगाकर उफनाई नदी को पार कर विद्यालय पंहुच रहे हैं जिले में बीते दिनों हुई तेज बारिश से करहिया डैम  बहाव में बह जाने से जहां एक पुलिस के जवान की मौत हो गई वहीं ग्राम धनवाहि में नाले में बहा 12 वर्षीय मासूम अभी भी लापता है बावजूद इसके ये खतरनाक मंजर जिले की प्रशासनिक संवेदनहीनता को प्रदर्शित करता है बता दें सर्सवाहि हायर सेकंडरी स्कूल में आधा दर्जन से भी ज्यादा गांवों मझगवां,बरतराई,ददरौडी,कोडार,बरदोहा,बरबसपुर,खेरवा,सरसवाही के छात्र अध्ययन करने पंहुचते हैं और हर साल बारिश के मौसम में स्कूली छात्रों को इसी तरह जान की बाजी लगाकर सफर करना पड़ता है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ