Ticker

6/recent/ticker-posts

युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का सरकार का अभिनव प्रयास- विधायक बांधवगढ़

 उमरिया-युवाओं को काम मिले, प्रदेश के हर परिवार की रोजीरोटी, पढाई लिखाई, शिक्षा, आवास की व्यवस्था हो, इसी सोच को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार योजना बना रही है और क्रियान्वित कर रही है, जिले के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिले, इसके लिए जिला प्रशासन, जन प्रतिनिधि, बैंकर्स, उद्योग, ग्रामीण आजीविका मिशन, रोजगार, मत्स्य पालन, क्रषि, उद्यानिकी, पशु पालन, सहकारिता सहित सभी का संयुक्त प्रयास रंग ला रहा है। उक्त आशय के विचार विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने सामुदायिक भवन उमरिया में आयोजित जिला स्तरीय स्वरोजगार , रोजगार दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये। उन्होने कहा कि युवा रोजगार मंागनें वाले नही बल्कि रोजगार देंनें वालें बने। युवा पूरी ईमानदारी के साथ अपना व्यवसाय प्रारंभ करेंगें तो निश्चित रूप से सफलता की बुलंदियों को छू सकेगंे। 

उन्होंने कहा कि रोजगार दिवस के कार्यक्रम हर माह आयोजित किए जा रहे है। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। युवा आगें बढ़कर आयोजित किए जा रहे रोगार दिवस के कार्यक्रम में भाग लें और अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए अन्य युवाओ को भी इसकी जानकारी प्रदान करें ताकि वे भी छोटे छोटे रोजगार स्थापित कर अपनें पैरों पर खड़ाकर अपनी जिम्मेंदारियों का निर्वहन कर सके। 

रोजगार दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में अमरदास हॉल इंदौर सेें आयोजित हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति एवं वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उमरिया में सामुदायिक भवन में देखा एवं सुना गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिलीप पाण्डेय ने कहा कि  प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया है। अब ये युवा अपनी क्षमता तथा दक्षता का उपयोग कर अपने परिवार तथा जिला, प्रदेश एवं देश के विकास में अग्रणी भूमिका निर्वहन करेंगे, आपने सभी हितग्राहियों को सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। उन्होनंे कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाएं जुड़कर अपना समूह तैयार कर रही है, विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करके ग्राम, तहसील जिले तथा प्रदेश में अपना नाम रोशन कर रही है। हर क्षेत्र में स्व सहायता समूह की महिलाओं की पकड़ बनी हुई है। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि रोजगार दिवस युवाओं को रोजगार दिलाने में मील का पत्थर साबित हो रहा है। रोजगार दिवस कार्यक्रम के आयोजन से अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा कि शिक्षा एक ऐसी कड़ी है जिसके माध्यम से इंसान हर मुकाम बड़ी आसानी से हासिल कर सकता है। शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेते हुए अन्य लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करे। किसी भी मुकाम को पानी मुश्किल कठिन नही है, यदि पूरे मनायोग से प्रयास किए  जाए तो निश्चित रूप से सफलता कदम चूमती है।  

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, जनप्रतिनिधि दिलीप पाण्डेय, धनुषधारी सिंह, दीपक छत्तवानी, नगर पालिका उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, जिला समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन प्रमोद शुक्ला,महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दिनेश मर्सकोल, सहायक प्रबंधक दिलीप गुप्ता, लीड बैंक प्रबंधक डा0 तरूण सिंह, समीर सिन्हा ब्रांच मैनेजर एसबीआई, कामना त्रिपाठी सहित हितग्राही उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एपीसी सुशील मिश्रा द्वारा किया गया। 

*रोजगार दिवस  मे 74 प्रकरणों में  राशि 142.1 लाख रूपये का ऋण एवं अनुदान उपलब्ध कराया गया* 

 स्वरोगार, रोजगार दिवस कार्यक्रम के अवसर पर  प्रदेश सरकार के निर्देश पर  आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में  74 प्रकरणों में  राशि 142.1 लाख का ऋण एवं अनुदान का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से विभिन्न विभागों के हितग्राहियों को मुख्य अतिथियों एवं अन्य अतिथियों के द्वारा ऋण उपलब्ध कराया गया। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ