उमरिया -गणेश उत्सव का त्योहार 31 अगस्त से प्रारंभ होने जा रहा है। गणेश उत्सव का पर्व आपसी भाईचारे तथा सौहार्द के साथ मनानें की अपील जिला शांति समिति ने जिलेवासियों से की है। पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न शांति समिति की बैठक में गणेश उत्सव के दौरान आवागमन केे मार्गो तथा बिजली के खंभो के नीचे मूर्ति की स्थापना नही करनें, गणेश उत्सव समितियों के द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनें तथा जानकारी संबंधित थाना को देने के साथ ही नगर में साफ सफाई, आवागमन मार्गो की मरम्मत, विद्युत लाईन का सुधार आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ़ नेहा सोनी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जी एस भल्लावी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस केे गढ़पाले, होमगार्ड कमाण्डेंट श्री यू एस उरवेती, अजय ंिसह, राकेश शर्मा, राजेश शर्मा, पुष्पराज सिंह, शंभूलाल खट्टर, अतुल जैन, मेंहदी हसन, सुमित गौतम, अमित ंिसह, मनीष सिंह, सदर तथा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जिला शांति समिति ने जिलावासियो से अपील की है कि गणेश उत्सव के दौरान जिला प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा बनाई गई व्यवस्था में सहयोग करें तथा निर्धारित स्थलों में ही मूर्ति का विसर्जन सुनिश्चित करे। शांति समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि मूर्ति विसर्जन खलेसर घाट कुण्ड, ज्वालामुखी कुण्ड तथा नगर पालिका फिल्टर प्लांट के पास किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति नगर पालिका फिल्टर प्लांट केे पास मूर्ति संग्रहण केंद्र में घरों में रखी गई मूर्तियों को विसर्जन हेतु पहुंचा सकता है।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हां ने कहा कि वर्तमान में वर्षा का दौर जारी है । नदी नाले उफान में है। थोड़ी सी असर्तकता दुर्घटना का कारण बन सकती हैै। इसलिए आवश्यक है कि मूर्ति विसर्जन हेतु नदी नालों के पास लोग एवं विशेषकर बच्चे नही जाए। आपने बताया कि नगर पालिका द्वारा मूर्ति विसर्जन हेतु फिल्टर प्लांट केे पास मूर्ति संग्रहण केंद्र बनाया जाएगा यहंा संग्रहित मूर्तियों को विधि विधान के अनुसार विसर्जन किया जाएगा। मूर्तियों के विसर्जन हेतु कचरा वाहन का प्रयोग नही किया जाएगा। इसकेे साथ ही अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने कहा कि गणेश उत्सव समितियां अस्थाई विद्युत कनेक्शन अनिवार्य रूप से लें । आपने बताया कि 9 अगस्त को विसर्जन नये बस स्टैण्ड में सायं 5 बजे से प्रारंभ होगा जो 10 बजे रात तक चलेगा। इस दौरान विसर्जन कुण्डों के पास एसडीआरएफ एवं होमगार्ड तथा पुलिस की टीम तैनात रहेगी। विसर्जन जुलूस मे डीजे प्रतिबंधित रहेगा। केवल भक्ति संगीत ही बजाने की अनुमति होगी। शराब का सेवन नही करनें की अपील शांति समिति द्वारा की गई है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ