Ticker

6/recent/ticker-posts

फसलो के रोग की कीट व्याधि पर रोक लगाने हेतु कलेक्टर ने किया विकासखण्ड स्तरीय दल गठित

उमरिया -कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने खरीफ 2022 मे फसलों की स्थिति कीट व्याधि प्रकोप का निरीक्षण एवं नियंत्रण हेतु जिला सतरीय निरीक्षण दल का गठन कर निर्देशित किया है कि जिले के तीनों विकासखण्डो मे कृषकों के खरीफ फसलों मे रोग एवं कीट व्याधि के प्रकोप प्रभावित ग्रामों का भ्रमण कर कृषकों को तकनीकी सलाह एवं नियंत्रण हेतु आवश्यक जानकारी देने का कार्य करें।

 गठित किए गए दल में करकेली विकासखण्ड के लिए बद्री सिंह प्रभारी अधिकारी , पाली विकासखण्ड के लिए चैन से पाटले तथा मानपुर विकासखण्ड के लिए बीपी शर्मा शामिल है। साथ ही नोडल अधिकारी एवं नियंत्रक दल  के सदस्य शामिल है। 

 कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि गठित दल जिले के ग्रामों का भ्रमण एवं संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा रोग एवं कीट व्याधि प्रकोप प्रभावित क्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण कराएंगे जिसमंे कृषको को नियंत्रण हेतु आवश्यक सलाह एवं दवा डालने का मार्गदर्शन देंगे तथा की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन जिला नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।

(अन्जनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ