उमरिया। रोटरी क्लब बांधवगढ़ उमरिया मध्य प्रदेश नई कार्यकारिणी व पदाधिकारियों की शपथ ग्रहण एवं अंकुर योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम की बैठक नीलकमल फर्नीचर शोरूम खलेशर नाका के पास,उमरिया में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि शासन द्वारा आयोजित अंकुर योजना के तहत 29 अगस्त 2022 को केंद्रीय विद्यालय उमरिया में दोपहर 1 बजे वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ ।
इस कार्यक्रम में समस्त पदाधिकारी व सहयोगी सदस्य केंद्रीय विद्यालय उमरिया में पहुंच कर वृक्षारोपण का कार्यक्रम (अंकुर योजना) को संपन्न किया गया।
बांधवगढ़ रोटरी क्लब के इलेक्ट प्रेसिडेंट पुष्पराज सिंह द्वारा बताया गया कि ग्रीन उमरिया व क्लीन उमरिया के थीम में हमारा क्लब सदा उमरिया में काम करने के लिए तत्पर रहेगा।
रोटरी क्लब बांधवगढ़ के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी द्वारा बताया गया कि रोटरी क्लब का 1 वर्ष जुलाई माह में समाप्त हो जाता है पुनः आने वाले वर्ष की जुलाई में फिर से नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा और रोटरी क्लब सदा मानव हित में मानव की भलाई के लिए कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित है श्री सोनी द्वारा आमजन अधिकारी ,कर्मचारी व व्यापारियों से रोटरी क्लब में जुड़ने हेतू आग्रह भी किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कीर्ति कुमार सोनी जिलाध्यक्ष रोटरी क्लब बांधवगढ़, पुष्पराज सिंह जी इलेक्ट प्रेसिडेंट रोटरी क्लब बांधवगढ़, महेश गुप्ता जी ,चेतन गुप्ता जी ,राहुल अग्निहोत्री जी ,साजिद अली जी ,अश्वनी वाधवा जी , डॉक्टर शिव गुप्ता जी , अरविंद श्रीवास्तव जी (एलआईसी ऑफिस) उमरिया, अक्षत सोनी, प्रशांत वाधवानी, हेमंत चंदानी एवं भारी मात्रा में स्कूल के छात्र छात्राएं व प्राचार्य प्रफुल्ल जी व शिक्षक गण उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ