Ticker

6/recent/ticker-posts

बारिश का कहर-उमरिया में काली मंदिर के समीप विशाल पेड़ बीच रोड में धराशायी,बाल-बाल बची बड़ी दुर्घटना


उमारिया के स्टेशन रोड स्थित काली मंदिर के समीप तेज बारिश के कारण भारी-भरकम पेड़ गिरने से आवागमन बाधित,दो बाइक चपेट में आने से हुई चकनाचूर,बिजली की तारों सहित खंभे भी टूटे,पूरे नगर में बिजली आपूर्ति बाधित,घटना के दौरान टला बड़ा हादसा। 


उमारिया।जिला मुख्यालय में 24 घंटे से हो रही लगातार तेज बारिश ने कहर ढाना शुरू कर दिया है शनिवार को दोपहर बाद स्टेशन रोड स्थित काली मंदिर के समीप एक विशाल यूकेलिप्टस का पेड़ मुख्य मार्ग के बीचोबीच ढहकर गिर गया जिससे शहर का पूरा आवागमन बाधित हुआ साथ ही पेड़ की चपेट में आई खड़ी दो बाइक भी भारी भरकम पेड़ में दबकर चकनाचूर हो गई इसके अलावा पेड़ सीधे बिजली लाइन को तोड़ते हुए गिरा जिससे बिजली खंभे और तार दोनों टूट गए घटना के बाद से अभी तक पूरे शहर में बिजली आपूर्ति बाधित है वहीं घटना की जानकारी के बाद बिजली विभाग एवं नगरपालिका की टीम मौके पर पंहुची है सीएमओ शशिकपूर गढ़पाले ने बताया है कि पेड़ को काटकर रास्ते से हटाने का काम जारी है लेकिन लगातार बारिश होने के कारण काम प्रभावित हो रहा है वहीं घंटो मशक्कत के बाद भी पेड़ को नही हटाया जा सका इसके अलावा बिजली विभाग भी आपूर्ति बहाली हेतु सुधार कार्य कर रहा है लेकिन बिजली बहाल होने में कितना समय लगेगा इसकी कोई सीमा नही बता पा रहे हैं नगर के कई वार्डों में बिजली बीते आठ घंटे से गुल है जिसके कारण लोगों को मशक्कत के सामना करना पड़ रहा है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ