Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कलेक्टर की निष्पक्षता को लेकर भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्यों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन।


उमरिया में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा धांधली के आरोप के बाद सक्रिय हुई भाजपा,भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्यों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर जिला पंचायत चुनाव में कलेक्टर की भूमिका को ठहराया न्यायोचित,सावित्री सिंह के ऊपर भ्रम फैलाने का लगाया आरोप। 

उमरिया।जिला पंचायत चुनाव के बाद निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान हुई झूमाझटकी का विवाद ठहराने की बजाय गहराता जा रहा है,सोमवार को जहां आदिवासी संगठनों ने बैठक कर कलेक्टर की कार्यवाही के विरोध में आगामी रणनीति बनाने पर विचार विमर्श किया वहीं भाजपा समर्थित सदस्यों ने भी दोपहर बाद एसपी से मुलाकात कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा है जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनुजा पटेल ने बताया कि जिला पंचायत के अध्यक्ष चुनाव में निर्वाचन प्रक्रिया का पारदर्शिता से पालन किया गया है प्रतिद्वंदी कांग्रेस की अध्यक्ष प्रत्याशी सावित्री सिंह कलेक्टर के ऊपर जबरिया आरोप लगाकर अपनी हार की खीझ निकाल रही हैं इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडेय सहित ओमनारायण सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत,सावित्री चौधरी सदस्य,मीना सिंह,बेला सिंह मौजूद रहे, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने इस मामले में बताया है कि कलेक्टर की शिकायत पर सावित्री सिंह के ऊपर दर्ज मामले की जांच के ज्ञापन पत्र सौंपकर न्यायोचित कार्यवाही की जाएगी।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ