Ticker

6/recent/ticker-posts

हर घर तिरंगा अभियान के तहत कलेक्टर इलेवन तथा पत्रकार इलेवन के तहत खेला गया मैत्री मैच

 

रोमांचक मैच में अंतिम ओवर में कलेक्टर इलेवन ने 6 विकेट से जीता मैच

उमरिया- घर घर तिरंगा अभियान को घर घर तक पहुंचाने तथा जन जागरूकता लाकर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक जिले में हर घर तिरंगा झण्डा फहराकर देश भक्ति  एवं आन बान शान का प्रतीक तिरंगा का सम्मान करने हेतु देशव्यापी अभियान में शामिल होने हेतु अमर शहीद स्टेडियम ग्राउण्ड में तिरंगा अभियान मैत्री मैच कलेक्टर इलेवन तथा पत्रकार इलेवन के मध्य खेला गया। कलेक्टर इलेवन के कप्तान कलेक्टर संजीव श्री वास्तव तथा उप कप्तान पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा रहे । जबकि पत्रकार इलेवन के कप्तान अरूण त्रिपाठी तथा उप कप्तान मान सिंह थे । अम्पायर शैलेंद्र मिश्रा तथा महेश रजक रहे।

   टास जीतकर पत्रकार इलेवन ने बैटिंग को चुना, पत्रकार इलेवन की शुरुआत अच्छी रही, संतोष व्दिवेदी तथा मान सिंह ने चौके छक्के जडे, निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट में 57 रन बनाए। कलेक्टर इलेवन की ओर से फील्डिंग एवं बालिंग कसी हुई थी। पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा व्दारा लिया गया आतिशी कैच ने मैच का रुख बदल दिया। खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रवींद्र हार्डिया ने चार विकेट लिए सीएम ओ एस के गड़पाले ने अच्छी फील्डिंग का प्रदर्शन किया।

  57 रन के लक्ष्य का पीछा करने हेतु कलेक्टर इलेवन की ओर से कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ओपनिंग के लिए मैदान में आये। कलेक्टर ने 3 रन बनाए तथा दीपक यादव का शिकार बने। पुलिस अधीक्षक ने उम्दा बैटिंग का प्रदर्शन किया तथा मैदान के चारों ओर चौके छक्के लगाये तथा 28 रनों का योगदान दिया, डा रूहेला ने 14 रन बनाए, इस प्रकार रोमांचक मैच में कलेक्टर इलेवन ने आखिरी ओव्हर में 4 विकेट में 58 रन बनाकर मैच जीत लिया, पुलिस अधीक्षक को मैन आफ द मैच चुना गया।

  इसके पूर्व देश की शान का प्रतीक तिरंगा झण्डा लेकर मैदान में प्रवेश किया, कलेक्टर एवम पुलिस अधीक्षक ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया, इस अवसर पर कलेक्टर ने जिला वासियों से तिरंगा अभियान में सक्रिय भूमिका का निर्वाह करते हुए हर घर तिरंगा फहराने की अपील की। खेल का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ। मैत्री मैच में जिले के खेल प्रेमी लोगों, खिलाडि़यों, पत्रकार, जन अभियान से जुड़े लोगों ने सहभागिता निभाई, मैत्री मैच का आयोजन जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, नगर पालिका उमरिया तथ पत्रकारों के सहयोग से किया गया।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ