उमरिया -साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव , अपर कलेक्टर अशोक ओहरी तथा नजूल तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा केे द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जन सुनवाई की गई। उमरिया नगर केे वार्ड नंबर 7 निवासी मुन्ना वंशकार ने बीमारी केे कारण आर्थिक मदद देने, पूजा चौहान हाई स्कूल छांदा ने अतिथि शिक्षक केे पद से पृथक कर देने, नरेंद्र सिंह ग्राम धौरखोह एवं कमलेश ग्राम सलैया ने वन्य प्राणियों द्वारा फसल नष्ट कर देने पर राहत राशि दिलानें , रमेश दास सलैया ने चिकित्सा का लाभ दिलाने , सस्तरा से आए राजेंद्र पाण्डेय ने एमपीआरडीसी द्वारा बनाई गई रोड में पानी की निकासी की व्यवस्था करानें, ग्राम रोझिन से आए हैदर खान ने बिजली खंभे की तार चोरी हो जाने, ग्राम चंदौल से आई प्रेमिया कोल ने दबंगों द्वारा भूमि हड़प लेने, ग्राम कोटेल्दे से आए बहोरन सिंह ने घर से बेदखल करनें तथा ग्राम बड़छड़ से आए रज्जू ढीमर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलानें संबंधी आवेदन किया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ