उमरिया - स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर सामुदायिक भवन में राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत तरानें गाए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हमारी जिम्मेदारी और अधिक हो जाती है । एक न्यायपूर्ण समतामूलक भयरहित सर्वसमावेशी भारत के निर्माण हेतु हम स्वतंत्रता आंदोलन में भले ही भाग ना ले पाए हों परंतु हम जो भी कार्य कर रहे हैं वह पूरी ईमानदारी और लगन से करके हम अपना योगदान राष्ट्र की उन्नति में कर सकते हैं।आइए संकल्प लें कि हम भारत को विश्व का सिरमौर बनाएंगे।
इस अवसर पर कलेक्टर की धर्मपत्नी श्रीमती रूचि श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भरत सिंह राजपूत, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग श्री धुर्वे, उप पंजीयक आशीष श्रीवास्तव, विनय खरे, दीपक दर्दवंशी , के के शुक्ला सहित गणमान्य नागरिक शिक्षक, स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना के साथ आरसी स्कूल के बच्चों ने किया। इसके बाद पाली से आए राजेश लाल चोला ने देशभक्ति गीतों से समां बांध दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ग्राम कछरवार से आए भूरा यादव के दल द्वारा अहिराई नृत्य रहा। विष्णु द्विवेदी द्वारा चिठ्ठी आई है , वतन की चिठ्ठी आई है गीत ने उपस्थित दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस के गढ़पाले तथा जिला कोषालय अधिकारी टोकानंद तेकाम की प्रस्तुतियां दर्शकों द्वारा काफी सराही गई। कार्यक्रम में तीन सगी बहनों द्वारा हम कथा सुनाते राम शक्ल गुणधाम की प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन एपीसी सुशील मिश्रा ने किया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ