Ticker

6/recent/ticker-posts

बाँधवाधीश मंदिर में मेले की मांग को लेकर विधायक दिव्यराज सिंह धरने पर।


बाँधवगढ किले में जन्माष्टमी मेले पर रोक के विरोध में रीवा रियासत के उत्तराधिकरी एवं सिरमौर से भाजपा विधायक दिव्यराज सिंह महाराजा पुष्पराज सिंह के साथ टाइगर रिसर्व के मुख्य प्रवेश द्वार ताला गेट में अपने समर्थकों के साथ बैठे धरने पर,जंगली हाथियों से सुरक्षा एवं बचाव का हवाला देकर किले में मेले की रोक पर अड़ा प्रशासन। 


उमारिया जिले के विश्वविख्यात बाँधवगढ टाइगर रिसर्व के किले पर स्थित भगवान बाँधवाधीश के मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर पम्परागत रूप से आयोजित होने पर मेले पर पार्क प्रशासन की रोक से रीवा रियासत के उत्तराधिकारी एवं रीवा जिले की सिरमौर विधानसभा से विधायक दिव्यराज सिंह गुरुवार को दोपहर बाद से अपने समर्थकों के साथ टाइगर रिजर्व के मुख्य प्रवेश द्वार ताला गेट के सामने धरने पर बैठ गए हैं इस दौरान उनके साथ उनके पिता एवं रीवा रियासत के अंतिम महाराजा एवं पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह भी मौजूद हैं,विधायक दिव्यराज सिंह ने पार्क प्रबंधन के ऊपर जंगली हाथियों के खतरे का शिगूफा छोड़कर सदियों से चली आ रही जनआस्था से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि बाँधवगढ टाइगर रिसर्व के किले में स्थित भगवान बाँधवाधीश के मंदिर में पार्क के गठन और देश की आजादी से पहले मेला लगता रहा है प्रबंधन जबरिया इसे बंद करने पर तुला है जब तक उनकी मांग नही मानी जायेगी वे पार्क के प्रवेश द्वार पर ही धरने पर बैठे रहेंगे, बता दें रीवा रियासत के शासक महाराजा मार्तण्ड सिंह ने बाँधवगढ किले के आसपास 84 वर्गकीलोमीटर का अपनी निजी स्वामित्व का जंगल मध्यप्रदेश वन विभाग को वन्य जीव सरंक्षण के लिए दान कर दिया था जिसके बाद भी किले में मेले के आयोजन की परंपरा जारी रही लेकिन इस वर्ष से मेले के आयोजन में रोक लगा दी गई।

जंगली हाथियों से खतरे की आशंका 

वहीँ किले के ऊपर मेले के आयोजन करने से आम जनता को पार्क में मौजूद जंगली हाथियों से जान माल का खतरा होने का पार्क प्रबंधन हवाला दे रहा है कानून व्यवस्था बनाये रखने कलेक्टर एसपी समेत पार्क के अधिकारियों ने किला मार्ग का निरीक्षण किया प्रशासन का दावा है की अभी भी किला मार्ग में जंगली हाथी मौजूद हैं जो भारी संख्या में लोगों के पार्क में प्रवेश से भड़क सकते हैं और स्थित खतरनाक हो सकती है लिहाजा प्रशासन ने किले के नीचे प्रवेश द्वार के समीप ही मेला आयोजन की व्यवस्था की है।

पार्क प्रबंधन की मनाने की कोशिश  

जन्माष्टमी के ठीक एक दिन पूर्व पार्क के प्रवेश द्वार पर रीवा राजवंश के उत्तराधिकरी द्वारा धरने पर बैठने से पार्क प्रबंधन सकते में हैं और धीरे-धीरे लोगों का जमावड़ा भी बढ़ रहा है इस बीच पार्क प्रबंधन के क्षेत्र संचालक बीएस अन्नेगिरी,संयुक्त संचालक लवित भारती एसडीओ सुधीर मिश्रा ने धरनास्थल जाकर मान-मनौव्वल की कोशिश भी शुरू की है लेकिन किले में मेले के आयोजन को हरी झंडी देने की मांग पर धरने पर बैठे लोग अभी भी अड़े हुए हैं देखना होगा कि जन्माष्टमी की सुबह तक पार्क प्रबंधन और धरना प्रदर्शन कारियों के बीच क्या सुलह हो पाती है या टकराव की स्थित बनी रहेगी।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ