उमरिया -प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की चिन्हित योजनाओं को सेचुरेशन की स्थिति में लाने हेतु 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में घर घर सर्वे के पश्चात दो चरणों में शिविरों का आयोजन कर हितग्राहियों को लाभान्वित करनें हेतु मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान संचालित करनें का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अभियान के संचालन की रूपरेखा तय करनें हेतु आयोजित बैठक में सभी सीईओ जनपद पंचायत तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि घर घर सर्वे हेतु दलों का गठन किया जाए , इसमें विभिन्न विभागों के मैदानी अमलें की ड्युटी लगाई जाए तथा सर्वे दलों को प्रषिक्षित भी किया जाए, इसके पष्चात ग्राम पंचायतवार प्रथम षिविर के आयोजन की तिथियां एवं स्थल निर्धारित किये जाए, जिनके माध्यम से आवेदन प्राप्त किए जाएं तथा सभी आवेदन ऑनलाईन सीएम हेल्पलाईन पोर्टल में दर्ज किए जाए। षिविरों का प्रथम चरण पूरा होने के पश्चात द्वितीय चरण के षिविर आयोजित किए जाऐंगे जिनके माध्यम से हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाए। आवेदन को ऑनलाईन करनें का प्रशिक्षण डीआईओ एनआईसी जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधक एवं ई गर्वनेंस के माध्यम से दिया जाएगा। कलेक्टर ने अभियान की मॉनीटरिंग हेतु जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को सेक्टर अधिकारी नियुक्त करनें का निर्णय लिया है, इसके अतिरिक्त भी अन्य योजनाओं की समीक्षा इस दौरान की जाएगी। बैठक में अपर कलेक्टर अषोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार , उप संचालक सामाजिक न्याय राजीव गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस के गढ़पाले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित किए जाने वाले शिविरों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, स्वच्छ भारत मिषन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता, पीएम स्वनिधि, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निषक्त पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंषन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंषन योजना, 6 वर्ष से अधिक आयु के बहु विकलांग बौद्धिक दिव्यांग के लिए आर्थिक सहायता योजना, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति, निषक्त षिक्षा प्रोत्साहन योजना, निषक्त विवाह प्रोत्साहन योजना, उच्च षिक्षा हेतु षिक्षण शुल्क जीवन निर्वाह भत्ता, चिकित्सक की अनुषंसा से निषुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण , आयुष्मान भारत निरामयम मप्र, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री बाल आर्षीवाद योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत भवन संनिर्माण श्रमिकों का पंजीयन, आहार अनुदान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहकारी बैंकों के माध्यम से, किसान क्रेडिट कार्ड मछुआ, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंषन योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड कमार्षियल बैंकों के माध्यम से निराकरण किया जाएगा।
(अन्जनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ