उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की जनसुनवाई के दौरान आवेदिका सुश्री रेहाना बेगम, वार्ड नं. 11 सिंधी धर्मशाला के पीछे कैम्प उमरिया द्वारा अवगत कराया गया है कि पूर्व वर्ष में वे अतिथि शिक्षक वर्ग -2 (गणित) के पद पर शासकीय हाई स्कूल घघडार संकुल शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (कालरी) उमरिया जिला उमरिया में वर्ष जुलाई 2019 से अक्टूबर 2021 तक सेवाएं दी गई हैं। इनके कार्यकाल के दौरान इनका परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत से अधिक रहा है। इसके बावजूद भी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल घघडार द्वारा कम स्कोर प्राप्त श्री अमित गुप्ता को अतिथि शिक्षक वर्ग -2 के पद पर नियुक्त कर दिया गया है। उक्त शिकायत को प्रथम दृष्टया सही पाये जाने के फलस्वरूप श्री अमित गुप्ता को अतिथि शिक्षक वर्ग-2 की नियुक्ति निरस्त कर दी है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ