उमरिया - वाटरशेड विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 अन्तर्गत विकासखण्ड करकेली में स्वीकृत परियोजना क्रमांक 1 की वाटरशेड समितियों के अन्तर्गत प्रगतिरत जल एवं मृदा संरक्षण के कार्य एवं सामुदायिक एवं कृषको की निजी भूमि पर कराये जा रहे फलदार वृक्षारोपण के कार्यों का जिला परियोजना अधिकारी (वाटरशेड ) आर. एन. चन्देले द्वारा निरीक्षण किया गया। चन्देले द्वारा बताया गया कि परियोजना क्रमांक 1 अन्तर्गत 4132 हेक्टेयर क्षेत्रफल स्वीकृत है जिसमें 6 ग्राम पंचायतों के 12 ग्राम शामिल है, जिनमे ग्राम पंचायत घोघरी अन्तर्गत 5 ग्राम घोघरी, जोगिन, बरही, बरौदा एवं मझौली, ग्राम पंचायत खालेकटई अन्तर्गत ग्राम खालेकाई, टिकुराकठई, ग्राम पंचायत नरवार 25 अन्तर्गत ग्राम नरवार ग्राम पंचायत, उरदानी अन्तर्गत ग्राम उरदानी एवं सहजनारा, ग्राम पंचायत तामन्नारा अन्तर्गत ग्राम पडरिया एवं ग्राम पंचायत कोहका -47 अन्तर्गत ग्राम डोंगरगवा परियोजना क्षेत्र में शामिल है।
ग्राम पंचायत स्तर पर ही वाटरशेड कमेटी का गठन किया गया है। परियोजना की कुल लागत 909.04 लाख है जिसमें से परियोजना लागत का 47 प्रतिशत 427.24 लाख वाटरशेड विकास कार्याे में व्यय का प्रावधान है। इन्ही वाटरशेड कमेटीयो के अन्तर्गत शामिल ग्राम उरदानी में प्रगतिरत कार्य कंटूर ट्रेंच, वाटरशेड कमेटी घोघरी के ग्राम बरौदा, जोगिन और बरही में प्रगतिरत कार्य कंटूर ट्रेच, वृक्षारोपण का कार्य एवं अमृत सरोवर हेतु चयनित नवीन स्थल, वाटरशेड कमेटी खालेकठई के ग्राम खालेकठई एवं टिकुराकठई में अमृत सरोवर एवं उसके पास वृक्षारोपण का कार्य, कंटूर ट्रैच, गैबियन एवं कृषक की निजी भूमि पर वृक्षारोपण के कार्याे का अवलोकन किया गया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ