Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत करकेली, मानपुर, पाली में आयोजित शिविर में कुल 2463 आवेदन प्राप्त

उमरिया- कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से 20 सितंबर तक करकेली विकासखण्ड की 23 ग्राम पंचायतों में, विकासखण्ड मानपुर की 19 ग्राम पंचायतों तथा पाली विकासखण्ड की 9 ग्राम पंचायतों में षिविर का आयोजन किया जा चुका है। 

 उन्होंने बताया कि करकेली विकासखण्ड में 17 सितंबर से 20 सितंबर तक आयोजित हुए शिविर के दौरान 1584 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 133 का निराकरण किया जा चुका है। इसी तरह मानपुर विकासखण्ड में 464 आवेदनों में 216 का निराकरण तथा पाली विकासखण्ड में 415 में 28 आवेदनों का निराकरण किया गया है। कुल 2463 आवेदनों में 377 का निराकरण किया गया है।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ