Ticker

6/recent/ticker-posts

रामेश्वरम तीर्थधाम के लिए उमरिया जिले से 26 सितंबर को ट्रेन प्रातः 6.45 बजे रवाना होगी

यात्रियों से प्रातः 5 बजे तक उमरिया रेल्वे स्टेशन पहुंचने की अपील 

उमरिया -अपर कलेक्टर अषोक ओहरी ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना के तहत रामेश्वरम तीर्थधाम के लिए ट्रेन उमरिया जिले से 26 सितंबर को प्रातः 6.45 बजे  रवाना होगी । उन्होंने  रामेश्वरम तीर्थ यात्रा जाने वाले यात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि वे प्रातः 5 बजे तक उमरिया रेल्वे पहुंचें ताकि किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना नही करना पड़े। यात्रा के दौरान यात्रियों को भोजन, नास्ता एवं चाय आदि आईआरसीटीसी उपलब्ध कराएगा। यात्रियों के रूकने की व्यवस्था उन्हें तीर्थ स्थल तक बसो द्वारा ले जाने , वापस ट्रेन मे लाने एवं गाईड आदि की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा। आईआरसीटीसी द्वारा तीर्थ यात्रियों को तुलसीमाला एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जावेगे तथा तीर्थ यात्रियो के लिए भजन मण्डली की व्यवस्था तथा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 

 ट्रेन जिन स्ट्रेशनो से प्रारंभ होगी एवं रूकेगी वहां तक यात्री को स्वयं अपने व्यय से आना होगा, उसके पष्चात कोई शुल्क देय नही होगा। परंतु यदि कोई यात्री विषिष्ट सुविधाएं का लाभ प्राप्त करता है , उसका व्यय यात्री स्वयं वहन करेगा। यात्रियो से अपेक्षा है कि वे मौसम के अनुरूप, वस्त्र, उनी वस्त्र, व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री तथा कंबल, चादर, तौलियां, साबुन, कंघा , दवाईयां , दाढ़ी बनाने का सामान आदि साथ में रखे । तीर्थ यात्री अपने साथ ओरीजनल आधा कार्ड, वोटर कार्ड एवं कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की छायाप्रति अनिवार्य रूप से रखें ।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ