Ticker

6/recent/ticker-posts

रामेश्वरम तीर्थधाम के लिए उमरिया जिले से 26 सितंबर को ट्रेन रवाना होगी

 आवेदन 16 सितंबर तक आमंत्रित

उमरिया - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना के तहत रामेश्वरम तीर्थधाम के लिए ट्रेन उमरिया जिले से 26 सितंबर को रवाना होगी इस हेतु आवेदन 16 सितंबर तक आमंत्रित किए गए है। जिले से 300 तीर्थयात्रियों को रामेश्वरम तीर्थ धाम की यात्रा कराई जाएगी। 

 उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक जो 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के है , महिलाओ के मामले में दो वर्ष की छूट जो आयकर दाता नही है, को प्रदेश, प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न तीर्थ स्थानों में से एक या युग्म तीर्था की यात्रा सुलभ कराने हेतु मुख्यमंत्री तीर्थ योजना परिकल्पिक की गई है। योजना का क्रियान्वयन आईआरटीसी जो कि भारत सरकार का उपक्रम है के द्वारा किया जा रहा है। यात्रा आईआरसीटीसी के पैकेज अनुसार की जाएगी। ट्रेन जिस स्थान से प्रारंभ होगी उसी स्थान पर वापस आकर रूकेगी। यात्रियों का चयन कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। चयन के पष्चात कलेक्टर द्वारा चयनित हितग्राहियों की सूची संचालक, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना, अपर बेसमेंट , बी विंग, सतपुड़ा भोपाल तथा आईआरसीटीसी के पर्यावास भवन , भोपाल स्थित कार्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी। 

 तीर्थ यात्रियो को विषेष ट्रेन द्वारा प्रस्थान के स्टेशन से लेकर यात्रियो को वापस उसी स्टेषन पर पहुंचाने की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की रहेगी। यात्रा के दौरान यात्रियों को भोजन, नाष्ता एवं चाय आदि आईआरसीटीसी उपलब्ध कराएगा। यात्रियों के रूकने की व्यवस्था उन्हें तीर्थ स्थल तक बसो द्वारा ले जाने , वापस ट्रेन मे लाने एवं गाईड आदि की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा। आईआरसीटीसी द्वारा तीर्थ यात्रियों को तुलसीमाला एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जावेगे तथा तीर्थ यात्रियो के लिए भजन मण्डली की व्यवस्था तथा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 

 ट्रेन जिन स्ट्रेशनो से प्रारंभ होगी एवं रूकेगी वहां तक यात्री को स्वयं अपने व्यय से आना होगा, उसके पष्चात कोई शुल्क देय नही होगा। परंतु यदि कोई यात्री विषिष्ट सुविधाएं का लाभ प्राप्त करता है , उसका व्यय यात्री स्वयं वहन करेगा। यात्रियो से अपेक्षा है कि वे मौसम के अनुरूप, वस्त्र, उनी वस्त्र, व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री तथा कंबल, चादर, तौलियां, साबुन, कंघा , दवाईयां , दाढ़ी बनाने का सामान आदि साथ में रखे । तीर्थ यात्री अपने साथ ओरीजनल आधा कार्ड, वोटर कार्ड एवं कोविड वैक्सीनेषन सर्टिफिकेट की छायाप्रति अनिवार्य रूप से रखें । प्रत्येक ट्रेन मे कुल 1000 बर्थ उपलब्ध रहेगी। इन बर्थाे मे तीर्थ यात्रियों , सहायको, अनुरक्षक, एस्कार्ट के रूप में शासकीय अधिकारी, कर्मचारियो को भेजा जाना है। आवेदक एक या एक से अधिक स्थान के लिए यात्रा हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते है, पंरतु वह केवल एक ही स्थान की यात्रा कर सकेगा। यदि लाटरी मे एक से अधिक स्थानों की यात्रा हेतु आवेदक का चयन होता है तब जिस स्थान यात्रा में उसका नाम चयन सूची में ऊपर है उस स्थान के लिए उसे चयनित समझा जाएगा। 

 उन्होने बताया कि उक्त आवेदन निकटतम तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद कार्यालय अथवा कलेक्टर द्वारा निर्धारित अन्य विज्ञप्ति स्थानों पर जमा किए जा सकेगें । ट्रेन में तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एक शासकीय डाक्टर की ड्युटी लगाई जाएगी। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ