विधायक बांधवगढ़, कलेक्टर, अपर कलेक्टर ने तीर्थयात्रियों को माला पहनाकर रामेश्वरम के लिए किया रवाना
उमरिया ।सुबह से ही रेल्वे स्टेशन उमरिया में चहल पहल मची हुई थी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत चयनित वरिष्ठ जनों को उनके परिवार जन रेल्वे स्टेशन उमरिया छोड़ने आए हुए थे। स्टेशन में गीत गाए जा रहे थे। बैण्ड बाजे के साथ चयनित तीर्थ यात्रियों की अगुवाई करने में जिला प्रशासन के अधिकारी व्यस्त थे। उमरिया जिले से रामेश्वरम जाने वाले 300 यात्रियों का फूल मालाओ से स्वागत विधायक बांधवगढ़ षिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जा रहा था। तीर्थयात्रियों में उत्साह का वातावरण था। स्पेषल ट्रेन रेल्वे स्टेषन उमरिया से सुबह जल्दी रवाना होने थी, जिसकी वजह से जिला प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रियो के रात्रि में ठहरने की व्यवस्था मंगल भवन, सामुदायिक भवन, सगरा भवन में की गई थी। प्रातः काल सभी तीर्थयात्रियों को रेल्वे स्टेशन पहुंचाया गया । रेल्वे स्टेषन में टेंट लगाकर बैठक व्यवस्था , चाय नास्ते की व्यवस्था की गई थी। इसके बाद सभी यात्रियों को रेल्वे टिकट का वितरण किया गया । विधायक षिवनारायण सिंह तथा कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं अपर कलेक्टर अषोक ओहरी की उपस्थिति में विशेष ट्रेन रामेष्वरम के लिए रवाना किया गया। यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष अनुरक्षक अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार भीमसेन पटेल एवं उनके सहयोगी , पुलिस बल तथा यात्रियो के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए चिकित्सक को भी भेजा गया है। यह ट्रेन 1 अक्टूबर 2022 को वापस उमरिया पहुंचेगी।
तीर्थयात्री तीरथ गुप्ता उम्र 62 साल निवासी मानपुर, अमर सिंह उम्र 61 वर्ष वार्ड नंबर 19 विकटगंज, चंद्रकांत दुबे उम्र 63 वर्ष निवासी कैंप, मोहनलाल महोबिया उम्र 67 वर्ष निवासी विकटगंज, उत्तरा देवी लोधी उम्र 60 साल निवासी कैंप, शिवानंद विश्व कर्मा निवासी चंदिया, सतेंद्र कुमार त्रिपाठी निवासी चंदिया, गीता देवी अग्रवाल निवास चंदिया, बालमुकुंद अग्रवाल निवासी चंदिया, लक्ष्मी बाई साहू निवासी चंदिया, जानकी सोनी उम्र 62 साल निवासी मानपुर सकुनदेवी राव उम्र 60 निवासी पलझा उमरिया ने कहा कि मप्र सरकार द्वारा बुजुर्गो को तीर्थ कराने के लिए प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना अच्छी है। मन में हमेसा तीर्थ करने की योजना बनती थी, लेकिन पैसो के अभाव के चलते तीर्थ नही जा पाते थे, लेकिन मप्र सरकार ने स्पेषल ट्रेन चलाकर वह इच्छा पूरी कर दी। मप्र सरकार बेटे का फर्ज निभा रही है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ