Ticker

6/recent/ticker-posts

उमरिया बकेली, बेल्दी तथा असोढ़ ग्रामों में जन जातीय कार्य मंत्री ने ग्रामीणों की सुनी समस्यायें

 


उमरिया-प्रदेश सरकार आम जन की बुनियादी सुविधाओं में वृद्धि करनें हेतु लगातार योजनाएं बनाकर काम कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना तथा आवास प्लस योजना के माध्यम से वर्ष 2024 तक आवासहीन परिवारों तथा ऐसे परिवार जिनके पास रहने के लिए पर्याप्त जगह नही है आवास की सुविधा उपलब्ध करा रही है। इतना ही नही परिवार में कमाउ सदस्य की अचानक दुर्घटना ग्रस्त होने या आकाल मौत होने पर संबल योजना के माध्यम से दो लाख रूपये से लेकर चार लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है। साथ ही आयुष्मान योजना के माध्यम से पात्रताधारी परिवारों , बीपीएल परिवारों सहित अन्य केटेगरी के परिवारों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पांच लाख रूपये तक की चिकित्सा व्यवस्था शासकीय अस्पतालों तथा अशासकीय शासन द्वारा मान्यता प्राप्त अस्पतालों के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। आपने कहा कि शासन द्वारा गर्भ काल से लेकर मृत्यु तक के लिए योजनाएं संचालित की जा रही है। जरूरत है योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ लेने की। प्रदेष शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह गत दिवस मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम उमरिया बकेली, बेल्दी तथा असोढ़ में आयोजित लोक कल्याण षिविर को संबोधित कर रही थी।  जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, उपाध्यक्ष अन्नू सिंह, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, सीईओ जनपद पंचायत राजेंद्र शुक्ला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मौजीलाल चौधरी सहित जनप्रतिनिधि एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी , संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, ग्रामीण जन उपस्थित रहे। 

 जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने लोक कल्याण शिविरों के माध्यम से उपस्थित जन समूह से शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। षिविर में प्राप्त समस्याओं का संबंधित विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से समस्याओं का निराकरण कराया तथा जिन इन आवेदन का मौके पर निराकरण संभव नही हो सका उनके निराकरण के लिए सात दिवस की अवधि तय करते हुए संबंधित आवेदक एवं उन्हें स्वयं प्रतिवेदन भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कार्यक्रम में एसडीएम सिद्धार्थ पटेल द्वारा राजस्व  विभाग की योजनाओं , सीईओ जनपद द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के अधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन तथा हर घर नल योजना के संबंध में जानकारी दी गई।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ