उमरिया - अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अषोक ओहरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर 100 से अधिक आयु वाले मतदाताओं का सम्मान करनें का निर्णय लिया गया है। जिले में ऐसे 38 मतदाताओ को चिन्हित किया गया है। 1 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में 5 मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। शेष मतदाताआंे को उनके घरों या संबंधित मतदान केंद्र में सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर पर जिन पांच मतदाताओ को सम्मानित किया जाएगा उनमे ंबांधवगढ़ 89 विधानसभा क्षेत्र की 103 वर्षीय मतदाता रहमदी बाई पति इमामुद्दीन मतदान केंद्र क्रमांक 186, मतदान केंद्र क्रमांक 4 जोगिया के 101 वर्षीय गोपाली पिता दमड़ी, मतदान केंद्र क्रमंाक 55 गुड़ा के मोटू पिता मोती उम्र 101 वर्ष, मानपुर विधानसभा क्षेत्र 90 की मतदान केंद्र क्रमांक 78 अमरपुर की 101 वर्षीय फुल्ली बाई पति नंदी तथा मतदान केंद्र क्रमांक 87 कुड़ी के परमा पिता मेठकाई उम्र 102 वर्ष को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम एनआईसी केंद्र उमरिया में आयोजित किया गया हैं।
0 टिप्पणियाँ