विधायक, कलेक्टर , जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में की शिरकत
उमरिया - मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के परिणाम सामनें आने लगे है। प्रदेष सरकार द्वारा चलाए गए अभियान में चिन्हित की गई सेवाओं में लाड़ली लक्ष्मी योजना भी शामिल है। प्रदेष सरकार के मुखिया षिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं की समाज में बराबर की भागीदारी सुनिष्चित करनें तथा आर्थिक एवं समाजिक रूप से स्वावलंबी बनानें हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे है। पूर्व में जहां बेटी के जन्म को अच्छा नही माना जाता था । प्रदेष सरकार द्वारा संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना ने इस कुप्रथा को जड़ से समाप्त कर दिया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के माध्यम से लाड़ली बिटिया के जन्म होते ही अब घरों में खुषिया मनाई जाती है। बेटी के जन्म से लेकर षिक्षा , विवाह आदि की व्यवस्था सरकार ने अपने हांथो में ले ली है। महिलाओं को स्थानीय निकायों में 50 प्रतिषत आरक्षण मिलने से महिला जनप्रतिनिधियों की संख्या बढ़ी है। ग्राम पंचायत सरपंच से लेकर राष्ट्रपति के पद तक महिलाएं विराजमान है। आपनें कहा कि सरकार द्वारा षिक्षक , पटवारी, पुलिस आदि जैसे पदों में भी महिलाओं का चयन हो रहा है। इस योजना की वजह से महिलाओ की षिक्षा तथा जागरूकता में बढ़ोत्तरी हुई है। लिंगानुपात में सुधार हुआ है। दहेज प्रथा जैसी कुरीतियां खत्म होने की कगार पर है। इस आषय के विचार बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक षिवनारायण सिंह मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत सामुदायिक भवन उमरिया में आयोजित लाड़ली लक्ष्मी दिवस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, शंभूलाल खट्टर, धनुषधारी सिंह, राजेंद्र कोल, कुसुम सिंह, संग्राम सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भरत सिंह राजपूत, उप संचालक सामजिक न्याय एवं निषक्त जन कल्याण विभाग राजीव गुप्ता, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास दिव्या गुप्ता, मन मोहन सिंह कुषराम सुनेंद्र सदाफल, डा ऋचा गुप्ता उपस्थित रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने कहा कि भारतीय समाज में सदैव नारियों की पूजा होती रही है। कुप्राथाओं के कारण कुछ समस्यायें आई थी। केंद्र एवं राज्य सरकार ने इन समस्याओं को समझा तथा उनके निदान हेतु लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई जो बेटियों एवं महिलाओं के विकास के लिए मील का पत्थर साबित हुई है। अब सरकार द्वारा पुरानी लाड़ली लक्ष्मी योजना में सुधार कर लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 शुरू की है जिससे बेटियों के विकास को नई गति मिल रही है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेष सरकार द्वारा ऐसे पात्र हितग्राही जिन्हें चिन्हित सेवाओं का लाभ अभी तक नही मिला है उन्हें लाभान्वित करनें हेतु मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान संचालित किया जा रहा है। घर घर सर्वे कर हितग्राहियों का चिन्हांकन करने के साथ ही षिविर लगाकर लाभान्वित किया जा रहा है। सभी पात्र हितग्राही घर घर सर्वे जाने वाली टीम का सहयोग करें तथा उनके द्वारा चाही जाने वाली जानकारियां उपलब्ध कराएं, जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के संचालन से समाज में अब बेटियों बोझ नही , वरदान बन गई है। बेटियों ने अपनी मेहनत से हर नए मुकाम को प्राप्त किया है। कार्यक्रम का संचालन नेहा सोनी वन स्टाप सेंटर एवं एपीसी सुषील मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम के दौरान लाड़ली लक्ष्मी येाजना अंतर्गत 5 बालिकाओ, लाड़ली लक्ष्मी योजना के अभिभावक जिन्होंने सिर्फ दो बालिकाओ पर परिवार नियोजन अपनाया ऐसे 5 हितग्राहियों को तथा कक्षा 10 वीं में अच्छे अंको से उर्त्तीण होने वाली 6 छात्राओ को सम्मानित किया गया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ