Ticker

6/recent/ticker-posts

चंदिया स्मार्ट सिटी के कार्यो की जांच हेतु दल गठित

 

उमरिया- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 3 सितंबर को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से दिए गए निर्देषों के तारतम्य में  कमिश्नर शहडोल संभाग शहडोल राजीव शर्मा ने चंदिया स्मार्ट सिटी चंदिया के कार्याे की जांच हेतु दल गठित किया है जिसमें अधीक्षक यंत्री लोक निर्माण विभाग के द्वारा निर्माण कार्यो की गुणवत्ता एवं भौतिक प्रगति के संबंध में, संयुक्त संचालक नगरीय प्रषासन एवं विकास रीवा संभाग रीवा द्वारा फण्ड एवं भुगतान के संबंध में, अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग शहडोल द्वारा जल प्रदाय एवं ड्रेनेज, एसटीपी के संबंध में तथा डिप्टी कमिश्नर राजस्व शहडोल के द्वारा स्मार्ट सिटी चंदिया के संबंध में प्राप्त नागरिकों की षिकायतो के संबंध में जांच की जाएगी। जांच दल सात दिवस में स्थल निरीक्षण करके प्रारंभिक जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा और यदि उसके बाद कोई जांच शेष रहती है तो उसे अगले एक सप्ताह अर्थात 15 दिवस में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ