Ticker

6/recent/ticker-posts

बाँधवगढ़ में भूख और प्यास से संक्रमण होने से हुई मशहूर बाघिन स्पॉटी की मौत,ज्यादा उम्र होने के कारण शिकार करने में थी असमर्थ।


बाँधवगढ में मशहूर बाघिन स्पॉटी भूख प्यास से संक्रमण होने के कारण हुई मौत,वन्य जीव चिकित्सकों ने पीएम के बाद किया खुलासा।गश्ती दल को ताला परिक्षेत्र के शेषसय्या बीट में मिला तक बाघिन का शव,बाँधवगढ़ की उम्रदराज बाघिनों में शुमार थी बाघिन स्पॉटी।

उमारिया के विश्वविख्यात बाँधवगढ की मशहूर स्पॉटी बाघिन की मौत हो गई है,बाघिन का शव रविवार की देर रात पार्क के गश्ती दल ने देखा और प्रबंधन के उच्च अधिकारियों को सूचना दी सुबह अधिकारियों वन्य जीव चिकित्सकों का दल घटना स्थल पंहुचा और मृत बाघिन का पीएम कराया गया जिसमें चौकाने वाले तथ्य सामने आए,बाघिन की मौत भूख और प्यास के कारण शरीर के आतंरिक अंगों में संक्रमण फैल जाने के कारण हुई बताई गई है,वन्य जीव चिकित्सकों के मुताबिक बाघिन की उम्र 11 वर्ष के आसपास थी जिस वजह से वह शिकार करने में असमर्थ हो गई थी और भूखे रहने के कारण उसकी मौत हो गई हालांकि पार्क प्रबंधन बाघिन की मौत के कारणों की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है।बता दें स्पॉटी बाघिन बाँधवगढ की मशहूर बाघिन थी और अपने शावकों के साथ पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय रही है। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ