उमरिया।हमारे देश के भगवान की उपासना के कई मार्ग है जिसमे कुछ सहज सरल और तो कुछ अत्यंत कठिन और दुर्लभ भी,इसी तरह उमारिया जिले के मानपुर निवासी शिवकुमार गुप्ता भी अपनी आराध्य शारदा मां की उपासना और मनोकामना पूर्ति हेतु एक अत्यंत कठिन यात्रा पर निकले हैं सुनने में तो आश्चर्यजनक लगेगा लेकिन मां के भक्त शिवकुमार ने रविवार से यह दंड यात्रा शुरू कर दी है वे अपने घर से बेलनाकार दंड भरते हुए सबसे पहले नगर के ख्यातिप्राप्त मढिया मंदिर पंहुचे हैं और वहां पूजा पाठ करके पुरानी बाजार स्थित मा काली मंदिर फिर सड़क मार्ग से इसी तरह बेलनाकार दंड भरते हुए सड़क मार्ग से मैहर जाएंगे,भक्त शिवकुमार की यह यात्रा मानपुर से ताला मोड़,पतौर,पनपथा,बरही,बदेरा,भदनपुर,सरलानगर होते हुए तकरीबन 80 किमी की दंडयात्रा के बाद मां शारदा के दरबार मैहर पंहुचेगी,मानपुर।निवासी शिवकुमार गुप्ता मां शारदा के भक्त हैं और अपनी उपासना मनोकामना पूर्ति हेतु इसी कठिन यात्रा पर निकले है,वहीं उनकी इस यात्रा की खबर से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है हर कोई नारियल प्रसाद लेकर भक्त शिवकुमार से मिलने पंहुच रहा है दंडयात्रा के दौरान भक्त शिवकुमार के परिजन और सैकड़ों की संख्या भक्त एवं मानपुर के लोग साथ चल रहे हैं।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ