Ticker

6/recent/ticker-posts

बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हुई मादा बाघिन की मौत,गेट नंबर एक के समीप मिला क्षत-विक्षत शव।





बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में बाघिन की मौत,कारण अज्ञात,गेट नंबर एक ताला जोन के समीप घोड़ा डेमन नामक स्थान पर मिला बाघिन का क्षत-विक्षत शव,जांच में जुटा प्रबंधन।

 
उमारिया। विश्वविख्यात बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में रविवार की देर रात बाघिन का शव मिला है,पार्क के गश्ती दल को टाइगर रिसर्व के गेट नंबर एक ताला जोन के घोड़ा डेमन नामक स्थान पर बाघिन का शव मिला है मृत बाघिन की उम्र 10 से 11 साल के बीच की है,घटना की जानकारी के बाद पार्क के उच्च अधिकारी मौके पर पंहुचे हैं हालांकि ज्यादा रात और अंधेरा होने के कारण जांच एवं अग्रिम कार्यवाही सोमवार की सुबह से आरंभ की गई है एसडीओ सुधीर मिश्रा ने बताया है कि वन्य जीव चिकित्सक एनटीसीए सदस्य और उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में मृत बाघिन का पीएम कराया जाएगा और घटना स्थल की फोरेंसिक जांच के बाद ही बाघिन की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ