उमारिया जिले के चंदिया में क्षेत्रीय संघर्ष समिति के द्वारा मंगलवार को रेल रोको आंदोलन की चेतावनी के बाद प्रशासन ने रेलवे ट्रैक की 100 मीटर की दूरी में लगाई धारा 144,बदले गए गांवों से चंदिया आने वाले मार्गों के रूट,हजारों की संख्या में आंदोलनकारियों के एकत्र होने की संभावना।
उमारिया ।जिले के चंदिया नगर में क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले सवारी ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर बीते 16 दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल और आंदोलन चल रहा है,आंदोलनकारियों में आज मंगलवार को रेलवे ट्रैक के जाकर रेल रोकने का ऐलान किया है जिसके बाद जिला प्रशासन ने चंदिया नगर से होकर गुजरने वाली साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे की पटरियों के 100 मीटर की दूरी पर धारा 144 लगा दी है साथ ही गांवो से चंदिया की ओर आने वाले मार्गों के रूट बदल दिए गए हैं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव में बताया है कि आंदोलन कारियों की मांग पर रेलवे ने नर्मदा एक्सप्रेस सवारी ट्रेन सहित दो अन्य सवारी ट्रेनों के चंदिया रेलवे स्टेशन में स्टॉपेज दिए जाने की घोषणा कर दी है ऐसे में संघर्ष समिति के द्वारा आंदोलन को बढ़ाना उचित नही है रेलवे की संपत्ति और नागरिकों की सुरक्षा के लिहाज से धारा 144 लगा दी गई है,हालांकि आंदोलनकारी किसी भी कीमत पर मनाने को तैयार नही हैं संघर्ष समिति के अध्यक्ष मिथलेश मिश्रा के मुताबिक आज के आंदोलन में कई गांवो के लोग आज शामिल होंगे जिनकी से से संख्या कई हजारों में हो सकती है संभावना है कि आंदोलनकारियों और प्रशासन के बीच कड़े संघर्ष की स्थित निर्मित हो।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ