Ticker

6/recent/ticker-posts

जल जीवन मिशन के कार्यों की तकनीकी जाँच हेतु दल गठित

 

उमरिया-उमरिया जिले में जल जीवन मिशन के कार्य एवं प्रगति के संबंध में उमरिया जिले के जनप्रतिनिधयों द्वारा मुख्यमंत्री जी को की गई शिकायत कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जो सड़कें खोदी गई थी, ठेकेदार ने उन सड़कों को लम्बे समय के बाद भी दुरस्त नहीं किया है। इस तरह कार्य पूर्ण दर्शाये जाने के बाद भी जल प्रदाय प्रारंभ नहीं हुआ है।

.प्रदेष के मुख्यमंत्री  द्वारा 3 सितम्बर, 2022 को वीडियो कान्फ्रेंस में उमरिया जिले की समीक्षा के दौरान दिये गये निर्देश के पालन में कमिश्नर शहडोल संभाग शहडोल राजीव शर्मा ने उमरिया जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों की तकनीकी जाँच हेतु जाँच दल गठित किया है। दल में अधीक्षण यंत्री, जल संसाधन विभाग, शहडोल मंडल, शहडोल, म.प्र.,  कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग, संभाग उमरिया. म.प्र. कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग, संभाग शहडोल, म.प्र. शामिल है। उपरोक्त जाँच दल उमरिया जिले के मानपुर एवं शेष जिले के जल जीवन मिशन के सभी कार्यों का तकनीकी परीक्षण कर गुणवत्ता, जल प्रदाय की स्थिति, भौतिक प्रगति आदि बिन्दुओं पर स्थल निरीक्षण कर अपना जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। प्रारंभिक जॉच प्रतिवेदन 07 दिवस में एवं अंतिम जाँच प्रतिवेदन 15 दिवस में प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। यह जाँच दल जिले के विधायकों से संपर्क कर उनके बिन्दु भी जाँच में सम्मिलित करेंगे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ