Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न

उमरिया . जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने बैठक में एम पी आर डी सी को ब्लैक स्पाट ठीक कराने तथा साइनेज लगाने के निर्देश दिए। आपने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को शून्य स्तर तक लाने तथा सड़क दुर्घटना होने पर पीडि़त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों में बच्चों के आवागमन की जानकारी संकलित करने के निर्देष दिए गए।  पुलिस विभाग में हेलमेट का उपयोग नही करते पाये जाने पर सी सी टी वी से मानीटरिंग कर कार्यवाही की गई है।  इसी तरह की कार्रवाई अन्य विभागों के शासकीय से वको पर कार्रवाई की जायेगी। आपने  सभी कार्यालय प्रमुखों को अपने विभागीय अमले को हेलमेट लगाने की जवाब दारी लेने के निर्देश दिए। 

 पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हां ने शालाओं के संस्था प्रधानों को नाबालिग बच्चों को वाहन लाने की अनुमति नही देने तथा दो से अधिक बच्चों की सवारी नहीं होने के निर्देश देने के जिला शिक्षा अधिकारी को दिये।  आर टी ओ संजय श्रीवास्तव ने  शालाओं की मान्यता देते समय बच्चों के स्कूल आने की व्यवस्था का परीक्षण करने, बसों में पैनिक बटन लगाने, जीपीएस तथा सीएलटीव्ही लगाने हेतु संयुक्त निरीक्षण का सुझाव दिया। 

  बैठक मेंयातायात प्रभारी शरद श्रीवास्तव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, जी एम प्रधानमंत्री सडक योजना, एम पी आर डी सी तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

(अन्जनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ