Ticker

6/recent/ticker-posts

चंदिया में नर्मदा एक्सप्रेस के ठहराव को मिली हरि झंडी,रंग लाने लगा संघर्ष समिति का संघर्ष।


चंदिया में क्षेत्रीय संघर्ष समिति के आंदोलन के दबाब में रेलवे ने नर्मदा एक्सप्रेस के ठहराव को दी हरि झंडी,जैतहरी रेलवे स्टेशन को मिली सारनाथ की सौगात,संघर्ष समिति ने मांग पूरी तक आंदोलन में बने रहने की दी चेतावनी।

  


उमारिया।साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 09 सितंबर से उमारिया जिले के चंदिया रेलवे स्टेशन में नर्मदा एक्सप्रेस 18234/33 सवारी ट्रैन का स्टॉपेज आरंभ करने के निर्देश जारी किए गए हैं,बता दें चंदिया में सवारी ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर क्षेत्रीय संघर्ष समिति के नेतृत्व में बीते 05 अगस्त से विशाल जन आंदोलन के रूप में संघर्ष की शुरुआत की गई थी और 05 अगस्त से ही क्रमिक भूख हड़ताल भी आरम्भ हो गई थी,जिसके बाद दबाव में आये रेलवे प्रबंधन ने नर्मदा एक्सप्रेस का स्टॉपेज तो प्रदान कर दिया लेकिन आंदोलनकारियों के मुताबिक मांग के हिसाब से यह नाकाफी है और आंदोलन अभी और आगे जारी रहेगा जब तक उनकी मांग पूरी नही हो जाएंगी। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ