उमरिया- अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले भर से आए आवेदकों की जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनसुनवाई की। छोटी बाई बसोर खलेसर ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करानें, धीरज चर्मकार ग्राम मुण्डा ने प्रधानमंत्री आवास योजना की किष्त जारी करनें, ग्राम धनगी से आए लोगों ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के माध्यम से मजदूरी भुगतान करानें, मनीराम तेली ग्राम देवदण्डी ने बांध निर्माण में अधिग्रहित किए गए कुएं का मुआवजा दिलाने, नकछेदी यादव ग्राम सहजनारा ने सीसी रोड निर्माण में मजदूरी का भुगतान दिलानें, नान बाई निगहरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त जारी करानें , पार्वती केवट ने पात्रता पर्ची जारी करानें , प्रतिमा द्विवेदी ग्राम चंदिया ने बैंक के माध्यम से उद्यम क्रांति योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन दिया। जनसुनवाई में जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार , सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल, उप पंजीयक आशीष श्रीवास्तव, एस एल आर एस जी अली उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ