उमरिया- जवाहर नवोदय विद्यालय उमरिया में नवोदय विद्यालय समिति, भोपाल संभाग के तत्वावधान में 23 व 24 सितंबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय संभाग स्तरीय कला उत्सव का शुभारंभ कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा माँ सरस्वती के पूजन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया, तत्पश्चात प्राचार्य ज.न.वि. उमरिया द्वारा कलेक्टर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित उनकी धर्मपत्नी रूचि श्रीवास्तव को श्रीफल एवं शाल भेंटकर उनका स्वागत किया गया। स्वागतोपरान्त ज.न.वि. उमरिया की छात्राओं द्वारा अतिथिगण के लिए स्वागत गीत एवं कालबेलिया सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि कला एवं संगीत जीवन का अभिन्न अंग है। वर्तमान जीवन शैली के लिए इसे एक सात्विक आनंदोत्पादक तत्व के रूप में रेखांकित किया गया है।
विशिष्ट अतिथि ने शिक्षा के साथ-साथ जीवन में कला एवं संगीत के महत्व को इंगित करते हुए इसे तनाव को दूर करने का सबसे सशक्त माध्यम बताया। जिला शिक्षाधिकारी ने इस उत्सव को कला की जीवन्तता बनाये रखने का एक प्रमुख माध्यम बताया एवं संगीत व कला को देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विविधताओं को एक साथ पिरोने वाला एक सूत्र बताया। तीन राज्यों से पधारे विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को उपस्थित पाकर हर्ष का अनुभव करते हुए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अभिभावक शिक्षक समिति के सदस्यगण, मध्य प्रदेश, उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ राज्यों के 113 जवाहर नवोदय विद्यालयों का प्रतिनिधित्व करते हुए 98 छात्र/छात्राओं के साथ अनुरक्षक के रूप में पधारे शिक्षक गण और समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ