उमरिया ।राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशा नुसार नगर पालिका परिषद पाली के पार्षद पदों के लिए संपन्न हुए मतदान की मतगणना 30 सितंबर को प्रातः 9 बजे से एसईसीएल क्लब पाली में संपन्न होगी। मतगणना कार्य में लगे शासकीय सेवकों का प्रषिक्षण रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया में आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक शैलेंद्र कियावत की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रेक्षक ने संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्यो में समय का प्रबध्ंान तथा डियुटी में तैनात शासकीय सेवकों की तटस्थता पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित बनाती है। सभी शासकीय सेवक जिनकी डियुटी मतगणना कार्य हेतु लगाई गई है आयोग के निर्देषों का भली भांति अध्ययन करें तथा मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षको द्वारा दिए जा रहे मार्गदर्षन का अनुसरण करें, जहां भी समस्यां हो उनका समाधान अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण के दौरान ही कर लें।
मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा ने बताया कि पाली नगर पालिका परिषद में कुल 15 वार्ड के लिए मतगणना संपन्न होगी। मतगणना हेतु 15 मतगणना टेबिल तथा आरो, एआरओ एवं प्रेक्षक की टेबिल लगाई जाएगी। प्रत्येक टेबिल में एक पर्यवेक्षक तथा दो मतगणना सहायक नियुक्त किये जाएंगे, जिनकी डियुटी लगाई गई है , उन्हें मतगणना स्थल में प्रातः 8 बजे पहुंचना होगा। मतगणना प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना कार्य में लगे कर्मी रिटर्निग आफीसर के आदेष के पष्चात ही मतगणना टेबिल छोड़ सकेगें। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर संजय पाण्डेय, मनोज द्विवेदी, प्रदीप गहलोत द्वारा मतगणना प्रक्रिया , ईव्हीएम की सील तोड़ने से लेकर मतगणना के पष्चात तक की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। प्रषिक्षण में प्रशिक्षण प्रभारी संजीव शर्मा उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ