उमरिया- साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं अपर कलेक्टर अशोक ओहरी द्वारा कलेक्टर सभागार में जनसुनवाई की गई। ग्राम कोयलारी से आई आरती यादव ने अधिक बिजली बिल आने, ग्राम समरकोइनी से आए लोगों ने बिजली सप्लाई प्रारंभ करवानें, बाल मुकुंद अग्रवाल चंदिया ने अधिक बिजली बिल आने, टिकुरीटोला से आए लोगों ने नया ट्रांसफार्मर लगवाने की शिकायत दर्ज कराई। ग्राम भुण्डा से आए नीरज चौधरी ने रोजगार सहायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की फोटो नही डालने के कारण किष्त जारी नही होने , मोहम्मद उसमानी ग्राम मुडुआ टोला ने बिजली बिल अधिक आने, ग्राम असोढ़ से आए देवीदीन जायसवाल ने सहकारी समिति का कर्ज अदा करने के बाद भी समिति प्रबंधक द्वारा कर्ज बनाए रखने , मोतीलाल काछी मानपुर ने गणेश स्कूल मानपुर के संचालक द्वारा बच्चो की टीसी नही देने , राजेश पाण्डेय सस्तरा ने एमपीआरडीसी द्वारा बनाई गई सड़क में पानी निकासी की व्यवस्था नही होने से घर मे पानी भरनें , कपसी बाई बिरसिपुर पाली ने लापता युवक की तलाष करानें तथा फगनी बाई अगरिया ग्राम छपरौड़ ने पति की मृत्यु के बाद संबल योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन किया।
(अन्जनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ