उमरिया-बांधवगढ़ विधायक षिवनारायण सिंह एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत पठारी में म.प्र.डे एस आर एल एम और ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से मनरेगा परियोजना अंतर्गत सीएफटी आषा के तकनिकी सहयोग से संचालित देवारण्य परियोजना का शुभारंभ पौधरोपण करके किया । इस अवसर पर जनपद सीईओ एच पी शुक्ला ,सहायक यंत्री सुनील परिहार, आसा संस्था से रूपचंद पंचतिलक एवं टीम और ग्राम पंचायत पठारी के सरपंच गोविन्द प्रसाद गौतम (बंटा महाराज), सचिव रमेश चौधरी एवं सरस्वती समूह के अध्यक्ष सावित्री कोल ,सचिव मीरा सिंह और समूह की महिलाये व ग्रामीण उपस्थित रहे । कार्यक्रम में समूह की महिलाओ व ग्रामीण द्वारा विधायक बांधवगढ़ एवं कलेक्टर का परम्परागत गीत के साथ स्वागत किया गया तत्पश्चात विधायक बांधवगढ़ एवं कलेक्टर द्वारा ज्वाला देवी का पूजा अर्चना की गई । इस अवसर पर देवारण्य परियोजना का फीता काटकर देवारान्य परियोजना में बोई गई औषधीय फसल अस्वगंधा ,कालमेघ ,तुलसी का अवलोकन कर पौधे का पौधरोपण किया गया ।
परियोजना में तकनिकी सहयोग प्रदान कर रहे आसा सीएफटी परियोजना के टीम लीडर रूपचंद पंचतिलक द्वारा परियोजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया की ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियो के आर्थिक उनयन हेतु औषधीय फसल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह 3 वर्षीय परियोजना 2 हेक्टेयर भूमि में संचालित की जा रही है , जिसका लागत 10 लाख है , इस परियोजना में 4 औषधीय फसल ,अस्वगंधा ,कालमेघ तुलसी और चंसुर की खेती के साथ साथ मूनगा और नीबू के पोधे रोप गए है ,जिसे उत्पादन होने के बाद सीड मल्टीफिकेसन के साथ साथ और किसानो को परियोजना से जोड़ना है साथ ही अधिक उत्पादन होने पर इसे नीमच और मंदसोर के मार्केट में बेचा जायेगा जिससे महिलाओ को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा । विधायक बांधवगढ़ एवं कलेक्टर द्वारा परियोजना कार्य की सहारना करते हुए समूह सदस्यों के साथ साथ सभी को प्रोत्साहित किया गया और कहा गया की किसान धान व गेहू की खेती के साथ साथ औषधीय फसलो की खेती करे इससे अच्छा आमदनी प्राप्त होगा, कलेक्टर द्वारा औषधीय फसल का विक्रय आसा संस्था के साथ मिलकर अच्छे बाजार में बेचने के लिए आस्वस्थ कराया गया ,आसा के सहयोग को सराहना करते हुए यह भी कहा गया कि यह माडल परियोजना है। पंचायत के सरपंच गोविन्द प्रसाद गौतम के द्वारा सभी अथितियो का आभार व आसा संस्था की सराहना करते हुए उपस्थित सभी लोगो से सहयोग की अपेक्षा के साथ आस्वस्थ किया गया की हम पठारी को आदर्श पंचायत बनायेंगे ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ