उमरिया - प्रदेश सरकार द्वारा आम जन को पात्रता अनुसार शासन की चिन्हित 33 योजनाओं का लाभ देने हेतु मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का संचालन जिले भर मे किया जा रहा है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जन सेवा अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सर्वे दल जब घर घर भ्रमण करें तो उन्हें शासन की इन चिन्हित 33 योजनाओं की जानकारी अनिवार्य रूप से दें। इसके साथ ही परिवार का डाटाबेस सर्वे भी तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण मे जो षिविर आयोजित किए जा रहे है उनके माध्यम से भी योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी जाए। इसके साथ ही षिविरों के माध्यम से मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना , जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, आयुष्मान कार्ड योजना आदि के भी प्रकरण तैयार किए जाए, जिससे हितग्राहियों को द्वितीय षिविर में योजनाओं का लाभ दिया जा सके। आपनें कहा कि विभिन्न योजनाओं के संचालन के लिए विभागवार नोडल अधिकारी बनाए गए है । उनका दायित्व है कि सर्वे दलों को इन योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराकर आम जन को जानकारियां दी जाए। षिविर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , ए एन एम, आषा कार्यकर्ता पूरे समय तक उपस्थित रहकर विभागीय योजनाओ की जानकारी दें तथा पात्र व्यक्तियों का चयन भी करें। कलेक्टर ने सभी सेक्टर एवं नोडल अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे लगातार भ्रमण में रहकर सर्वे कार्य की मॉनीटरिंग तथा फीड बैक प्राप्त करें जहां भी कमियां पाई जाए उन कमियों को दूर करना सुनिष्चित करें। उन्होंने बताया कि वे स्वयं अपर कलेक्टर तथा सीईओ जिला पंचायत द्वारा लगातार भ्रमण कर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की मॉनीटरिंग की जा रही है, इसके अतिरिक्त तीसरी एजेंसी के माध्यम से भी अभियान का फीड बैक प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है। अभियान के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी। बैठक में अपर कलेक्टर अषोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ