उमरिया -आम आदमी की सुविधाओं को बढाने तथा ग्राम विकास की समन्वित रणनीति तैयार कर अमल में लायें। समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति का उत्थान उसकी आजीविका हेतु आय मूलक गतिविधियों से जोड़कर ही संभव है। यह निर्देश प्रदेश शासन के वन मंत्री श्री विजय शाह ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की कलेक्टर सभागार में आयोजित बैठक में दिये, बैठक में कलेक्टर उपस्थित रहे।
आपने कहा कि आमजन को सस्ती दवायें उपलव्ध कराने हेतु जनपद स्तर पर जन औषधि केन्द्रों का संचालन करने, महिलाओं को बीमारी से मुक्ति दिलाने हेतु एक रुपये की दर पर सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने तथा स्वसहायता समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु दीदी कैफे का संचालन करने के निर्देश दिए। आपने कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार संचालित करने हेतु सरकार की गारंटी पर लोन दिलाने की व्यवस्था कर रही है। आपने कहा कि सभी अधिकारी शासन की योजनाओं की जानकारी रखें तथा आमजन को दें तथा जन सेवा अभियान के दौरान लाभान्वित करें। इस अवसर पर आपने धार जिले में ग्राम पंचायत व्दारा किये गये विकास का उदाहरण देते हुए अध्ययन करके इस जिले में भी क्रियान्वित करने की समझाइश दी।
आपने मत्स्य पालन करने के लिए व्यक्ति गत तालाब निर्माण को बढ़ावा देने, निशक्त जनों के जीविकोपार्जन हेतु मुख्यमंत्री स्टीट वेण्डर योजना का लाभ दिलाने को कहा। आपने कहा कि हम सब सकारात्मक सोच से गरीबों के सपने साकार कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उचित मूल्य के दुकानों को फीड किये जाने वाले खाद्यान्न के परिवहन हेतु ट्रक खरीदने के लिए 25 लाख रुपये तक का लोन सरकार अपनी गारण्टी पर देगी। इस तरह पशु पालन विभाग से बकरा बकरी पालन को बढ़ावा देने तथा स्वसहायता समूह की महिलाओं को जोड़ने के निर्देश दिए। बैठक में वन संरक्षक शहडोल संभाग, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, संचालक वाधंवगढ नेशनल पार्क राजीव मिश्रा, उप संचालक भारती, वन मण्डल अधिकारी मोहित सूद,सी ई ओ जिला पंचायत इला तिवारी, सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ