Ticker

6/recent/ticker-posts

चौथी बार सीएम बनने के बाद शिवराज सिंह का पहली बार हुआ उमरिया जिले में दौरा,पाली में किया रोड शो और जनसभा को संबोधित,भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट।


उमारिया जिले के पाली में नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया रोड शो,जनसभा को किया संबोधित,एसईसीएल की बंद पड़ी खदानों की रिक्त भूमि में गरीबो को आवासीय पट्टा देकर भूस्वामी बनाने का किया ऐलान।


 
उमारिया।मध्यप्रदेश का चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह बुधवार को पहली बार जिले के दौरे पर आए जहां उन्होंने ग्राम मालियागुड़ा में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में हिस्सा लिया और पाली नगर पालिका के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाए,पाली में वार्ड पार्षदों के चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसंपर्क कर भाजपा के समर्थन में वोट देने की अपील की इस दौरान सीएम ने पाली नगर में रोड शो करते हुए नगरवासियों से मुलाकात की और भाजपा प्रत्यशियों को जिताने की अपील की,पाली में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि पाली में शासकीय भूमि न होने से नगर की जनता को आवास योजना एवं भू  धारणाधिकार के तहत पट्टे नहीं दिए जा सके लिहाजा पाली क्षेत्र के आसपास एसईसीएल की रिक्त पड़ी भूमि को सरकारी घोषित कर गरीबो को भूमि का स्वामी बनाकर आवास योजना के तहत मकान बनाकर दिया जाएगा,सीएम ने पाली नगर में पेयजल सड़क और हर स्तरीय सुविधाओ के विकास का वादा किया है,चुनावी सभा मे जनजतीय कार्य मंत्री मीना सिंह,प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरे भाजपा जिला अध्यक्ष सहित  पार्टी के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में जनसमूह मौजुद रहा।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ